द लीडर हिंदी : जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट से एक बार फिर झटका लगा है. शराब घोटाले मामले में आम आदमी पार्टी के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की कोर्ट ने न्यायिक हिरासत को 6 अप्रैल तक बढ़ा दिया है. हिरासत बढ़ाए जाने से ये साफ हो गया है कि सिसोदिया इस बार भी जेल में ही होली मनाएंगे. बता दें इससे पहले 7 मार्च को कोर्ट ने सिसोदिया के मामले में सुनवाई करते हुए न्यायिक हिरासत 19 मार्च तक के लिए बढ़ाई थी.
वही आज सिसोदिया के वकील ने काफी दलीलें दी, लेकिन अदालत ने दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 6 अप्रैल तक बढ़ा दी. इन दोनों सुनवाई से पहले अदालत ने दो मार्च को भी इन्हें राहत देने से इनकार करते हुए 7 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा था.
मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी, 2023 को “शराब घोटाले मामले” में उनकी कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया था.वही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सीबीआई की प्राथमिकी से जुड़े धनशोधन मामले में सिसोदिया से तिहाड़ जेल में पूछताछ के बाद उन्हें नौ मार्च, 2023 को गिरफ्तार किया. उन्होंने 28 फरवरी, 2023 को दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था.इसके बाद से आम आदमी पार्टी के नेताओं पर गांज गिरती जा रही है. संजय सिंह भी जेल में बंद है. केजरीवा पर भी ईडी निशाना बनाए हुए है.