द लीडर हिंदी : यूपी के जिला बरेली में 7 लाखों रुपये की रिश्वत लेकर दो स्मैक तस्करों को थाने से छोड़ा दिया था. कार्रवाई की जद में आए फरीदपुर इंस्पेक्टर राम सेवक को एसएसपी अनुराग आर्य ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. सीओ फरीदपुर गौरव सिंह की तहरीर पर इंस्पेक्टर रामसेवक पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन अब इस मामले पर राजनीति शुरू हो गई है.
बरेली के फरीदपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामसेवक के सात लाख रुपये रिश्वत लेने के मामले में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए एक्स पर पोस्ट डाली है. उन्होंने लिखा है अभी तो बस थाने की दीवार कूदी है.अगर भ्रष्टाचार का ओलंपिक होता तो भाजपा राज में ऐसी विशिष्ट योग्यता रखने वाले कुछ कृपा प्राप्त पुलिसवाले ‘हाई जंप’ में प्लेटिनम मेडल ले आते.
यहीं नहीं उन्होंने आगे लिखा है कि अब सवाल ये है कि उच्च पुलिस अधिकारियों ने छापा क्यों मारा, जबकि उन्होंने ही उस इंस्पेक्टर की पोस्टिंग की होगी. क्या उस इंस्पेक्टर की भ्रष्ट कार्यप्रणाली के बारे में कोई रिपोर्ट पहले से उपलब्ध नहीं थी? अगर उत्तर ‘हां’ है तो फिर उसको पोस्टिंग कैसे मिली और अगर उत्तर ‘नहीं’ है तो फिर वो पुलिस क्या खुफिया रिपोर्ट निकालेगी, जिसे अपनों के बारे में ही पता नहीं है. ऐसे में ये शासन-प्रशासन दोनों की नाकामी है. अखिलेश यादव ने आगे लिखा जनता कह रही है : कहीं इसके पीछे मूल कारण ये तो नहीं कि बेईमानी का तरबूजा तो कटा पर नीचे से ऊपर तक ईमानदारी से नहीं बंटा. भाजपा राज में क्या उप्र की जनता नशे के तस्करों से ‘9 लाख’ लेने वाले ऐसे भ्रष्ट नौ रत्नों के भरोसे रहेगी.https://theleaderhindi.com/sebi-takes-strict-action-against-anil-ambani-banned-from-stock-market-for-5-years-case-of-embezzlement-of-money/
दरअसल फरीदपुर पुलिस ने स्मैक तस्करी के आरोप में नवदिया अशोक गांव के जिन तीन आरोपियों को पकड़ा, उनमें आलम, नियाज व अशनूर शामिल थे. आलम अपनी ननिहाल नवदिया अशोक में रहता है. फरीदपुर बड़ा बाईपास पर आलम के नाना का समनानी मुस्लिम ढाबा है. ढाबे को आलम ही संचालित करता है. सूत्रों के मुताबिक अशनूर ने बताया कि इंस्पेक्टर ने तीनों व्यक्तियों को छोड़ने के लिए 15 लाख रुपये की मांग की थी. फिर साढ़े दस लाख रुपये में बात हो गई थी. सात लाख रुपये लेकर दो तस्करों को छोड़ दिया.इंस्पेक्टर ने थाने में जो डील की, उसकी पूरी पुष्टि हवालात में बंद आरोपी और थाने के रिकार्ड ने कर दी