द लीडर हिंदी : आज़ादी के 78वें स्वतंत्रता दिवस के इस खास मौके पर जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.वही दूसरी तरफ आज सीएम आवास पर तिरंगा नहीं फहराया गया है.क्योकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं.अरविंद केजरीवाल के जेल में होने से आम आदमी पार्टी के नेता आज स्वतंत्रता दिवस के दिन काफी दुखी दिखाई दे रहे हैं.बीते कई सालों से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में झंडा फहराते आए हैं लेकिन इस बार जेल में बंद होने के कारण उनकी जगह दिल्ली सरकार के गृहमंत्री कैलाश गहलोत को जिम्मेदारी सौंपी गई. इस बीच उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
सुनीता केजरीवाल ने एक पोस्ट के जरीये केंद्र सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया. सुनीता केजरीवाल ने लिखा, “आज सीएम आवास पर तिरंगा नहीं फहराया गया. बहुत अफ़सोस रहा. यह तानाशाही एक चुने हुए मुख्यमंत्री को जेल में रख सकती है, लेकिन दिल में देशप्रेम को कैसे रोक पाएगी…बता दें कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली की शराब नीति से जुड़े कथित घोटाले मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं.
केजरीवाल को 21 मार्च को ईडी ने गिरफ़्तार किया था. जेल में रहते हुए ही भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में उन्हें सीबीआई ने भी गिरफ़्तार किया था.सुप्रीम कोर्ट ने 14 अगस्त को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम ज़मानत देने से इनकार कर दिया था. इस मामले में अब अगली सुनवाई 23 अगस्त को होनी है.एक समाचार एजेंसी के मुताबीक, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सीबीआई को भी नोटिस जारी किया है.इस मामले में दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी जेल जाना पड़ा था. लेकिन फ़िलहाल वो ज़मानत पर बाहर हैं.https://theleaderhindi.com/know-what-signals-prime-minister-narendra-modi-gave-on-uniform-civil-code-from-red-fort/