द लीडर हिंदी: देश में लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होगा. जिसमें नव निर्वाचित सदस्य संसद में शपथ लेंगे.
साथ ही स्पीकर का चुनाव होगा. वही राज्यसभा का सत्र 27 जून से शुरू होगा. दोनों सदनों की कार्यवाही 3 जुलाई तक चलेगी. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू
ये जानकारी दी है.सत्र तीन जुलाई को ख़त्म होगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 जून को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी और अगले पांच सालों के लिए नई सरकार की रूपरेखा पेश करेंगी. सोशल मीडिया एक्स पर रिजिजू ने लिखा- “18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24/6/24 से 3/7/24 तक नव निर्वाचित सदस्यों के शपथ,अध्यक्ष के चुनाव,राष्ट्रपति के अभिभाषण और उस पर चर्चा के लिए बुलाया जा रहा है”
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि सत्र के दौरान लोकसभा के नए चुने गए सांसद शपथ ग्रहण करेंगे और अपने स्पीकर का चुनाव करेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को भी संबोधित करेंगी. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर दोनों सदनों में चर्चा भी होगी.
रिजिजू ने कहा कि राज्यसभा का 264वां सत्र 27 जून को शुरू होगा और तीन जुलाई को संपन्न होगा. समझा जाता है कि प्रधानमंत्री मोदी 27 जून को राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद संसद में अपनी मंत्रिपरिषद के सदस्यों का परिचय देंगे. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान आक्रामक विपक्ष द्वारा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की कोशिश की जा सकती है.https://theleaderhindi.com/chandrababu-naidu-becomes-cm-of-andhra-pradesh-pawan-kalyan-deputy-cm/