दरगाह आला हजरत का प्रतिनिधि मंडल सीएम और राज्यपाल से मुलाकात के लिए पहुंचा लखनऊ

द लीडर : बाराबंकी के रामसनेही घाट में गरीब नवाज मस्जिद दोबारा तामीर कराए जाने को लेकर दरगाह आला हजरत पूरी कोशिश के साथ खड़ी है. मौलाना शहाबुद्दीन रजवी के नेतृत्व में दरगाह का एक प्रतिनिधि मंडल बाराबंकी का दौरा करके लखनऊ में डेरा डाले है. जहां मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मुलाकात की कोशिश में है. संभव है कि 29 मई को राज्यपाल से मुलाकात हो सकती है.

रामसनेही घाट में गरीब नवाज मस्जिद ढहाए जाने की घटना पर मुस्लिम समाज में जबरदस्त नाराजगी है. दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां और दरगाह के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने मौलाना शहाबुद्दीन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल बाराबंकी भेजा था.

प्रतिनिधि मंडल की अध्यक्षता कर रहे मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने बताया कि अधिकारी रामसनेही घाट के आम मुसलमानों पर दबाव बना रहे हैं. उनसे सादे कागज पर अंगूठा लगवाने के साथ हस्ताक्षर भी करवा रहे हैं. इससे लोगों में ज्यादा डर है.

मौलाना के मुताबिक स्थानीय लोगों ने जानकारी दी है कि प्रशासन मस्जिद वाले स्थान से मलबा हटवा रही है. और कुछ खोदाई भी कराई है. ऐसा लगता है कि ये सारी कोशिशें इसलिए हैं ताकि मस्जिद वाली जगह से मस्जिद होने का नामोनिशान मिटा दिया जाए.

मौलाना ने कहा कि मस्जिद के सारे दस्तावेज कमेटी के पास हैं. इस बुनियाद पर हमें उम्मीद है कि शासन हमारा पक्ष सुनेगा और न्याय मिलेगा. दरगाह के प्रवक्ता नासिर कुरैशी ने बताया कि मस्जिद दोबारा निर्माण कराने के लिए दरगाह सक्रिय है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दो राज्य संभाल रही हैं. उम्मीद है कि 29 मई को प्रतिनिधि मंडल की बात होगी.

Ateeq Khan

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…