दिन रात बारिश से मुंबई के लोगों का हाल-बेहाल, सड़क-रेल और हवाई यातायात प्रभावित, होने वाली परीक्षाएं रद्द

द लीडर हिंदी : मुंबई में भारी बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त है.दिन रात बारिश से यहां लोगों का हाल-बेहाल है. जगह-जगह जलभराव के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ गया.वही बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई, जिससे ट्रैफिक जाम लग गया. सड़क, रेल और हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ है. वही बारिश के चलते आज मंगलवार को होने वाली परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है.वडाला समेत कई स्टेशनों पर जलजमाव की वजह से ट्रेनों के संचालन में देरी हो रही है. वही हार्बर लाइन पर लोकल ट्रेनें देरी से चल रही हैं. मौसम विभाग ने भारी बारिश के बाद फिर से ‘हाई टाईड’ की चेतावनी जारी की है.

मुंबई और इसके उपनगरों थाणे, रायगड़, पालघर, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग ज़िले में आज आयोजित मुंबई विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को टाल दिया गया है. इसकी नई तारीख़ों की बाद में घोषणा की जाएगी. सोमवार से हो रही बारिश में मुंबईवासियों के जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मौसम विभाग ने अपराह्न 2.33 बजे 4.31 मीटर हाई टाईड और सायं 8.36 बजे लो टाईड का अनुमान लगाया है. सोमवार को भी मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की थी और उसके अनुमान के अनुसार, बुधवार को भी इसकी आशंका है. भारी बारिश के चलते सोमवार को मुंबई एयरपोर्ट पर कुछ उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा या उड़ान में कुछ घंटों की देरी हुई.सोमवार को शहर के लिए लाइफ़ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन के चार रूटों पर रेलवे पटरी डूब गई थी. मंगलवार की सुबह कुछ अन्य रूटों पर पानी भर गया.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…