‘आरोपी को सज़ा मिलें’ कन्नौज रेप कांड के आरोपी पर बोली डिंपल यादव।

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में नाबालिक 15 साल की बच्ची से हुए रेप का मामला सामने आने के बाद यूपी में सियासत तेज है।इस मामले में नवाब सिंह यादव का नाम सामने आया है जिसे समाजवादी पार्टी का नेता बताया जा रहा है।


इसी आरोप प्रत्यारोप के बीच अब सपा सांसद डिंपल यादव ने इस मामले में चुप्पी तोड़ते हुए भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है। कन्नौज रेप कांड मामले पर जब सपा सांसद डिंपल यादव से पूछा कि आरोपी नवाब सिंह आपका प्रतिनिधि रहा है।


इस पर जवाब देते हुए सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि मैं साल 2019 में चुनाव हार गई थी और जिनकी आप बात कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी का इस व्यक्ति से काफी समय से रिश्ता नहीं रहा है ना यह पार्टी के लिए काम कर रहे थे यह लगातार बीजेपी के संपर्क में थे और इनके संबंध बीजेपी के लोगों के साथ थे।


डिंपल यादव ने आगे कहा कि जिस तरह आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं कि हमें फसाया जा रहा है तो मैं समझती हूं इस पर कार्यवाई होनी चाहिए और जो भी दोषी हो उसे सजा मिलनी चाहिए।


बता दे कि कन्नौज में पूर्व ब्लाक प्रमुख और समाजवादी पार्टी के नेता नवाब सिंह यादव को रेप के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पीड़िता अपनी बुआ के साथ डिग्री कॉलेज में नौकरी मांगने पहुंची थी और इस दौरान किशोरी के साथ सपा नेता ने गलत काम किया था। इस मामले में पुलिस ने सपा नेता नवाब सिंह को गिरफ्तार का जेल भेज दिया है।

  • SM Zaidi

    Related Posts

    हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

    द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

    मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

    द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…