द लीडर हिंदी : तेज रफ्तार के कारण श्रीलंकाई टीम के पूर्व कप्तान का भयानक एक्सीडेंट हो गया. हादसा इतना भीषण था कि उनकी कार के परखच्चे उड़ गए.लेकिन गनीमत ये रहा कि उनकी जान बच गई. बता दें गुरुवार सुबह श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर लाहिरू थिरिमाने की कार हादसे में बाल-बाल बच गए. बतादें इस दुर्घटना ने फैंस को ऋषभ पंत की यादें ताजा करा दीं.ये हादसा अनुराधापुरा के थिरापन्ने इलाके में हुआ. मिली जानकारी के मुताबीक थिरिमाने की कार की एक लॉरी से टक्कर हो गई थी. इस हादसे में तो थिरिमाने को गंभीर चोट नहीं आई.
लेकिन, उनकी कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.वही कार की तस्वीर देखखर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयानक था. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही. इसे देखने के बाद हर क्रिकेट फैन को ऋषभ पंत के कार हादसे की यादें ताजा हो गई. बतादें दिसंबर 2022 में दिल्ली से रुड़की जाते वक्त पंत की कार भी डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी.लेकिन वो बाल-बाल बच गए थे.
दुर्घटना के बाद आस-पास के लोगों ने थिरिमाने को फौरन नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. राहत की बात यह रही कि श्रीलंका के इस पूर्व क्रिकेटर को हादसे में ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आईं. विशेष रूप से, थिरिमाने मौजूदा लीजेंड क्रिकेट ट्रॉफी में न्यूयॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर्स के लिए खेल रहे.स्ट्राइकर्स ने एक बयान जारी कर पुष्टि की है कि थिरिमाने सुरक्षित हैं और एक मंदिर में दर्शन के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गए.
मिली जानकारी के मुताबीक दुर्घटना उस समय हुई जब लाहिरू थिरिमाने परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक स्थल दर्शन के लिए जा रहे थे. थिरिमान्ने ने साल 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने श्रीलंका के लिए 44 टेस्ट मैच, 127 वनडे और 26 टी20 मैच खेले हैं.