द लीडर हिंदी : कोटकपूरा में दो वाहनों के बीच भीषण टक्कर हो गई. जिसमे धार्मिक स्थल से लौट रहे पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई . बता दें कोटकपूरा के मोगा रोड पर स्थित गांव पंजगराई खुर्द के पास शुक्रवार सुबह करीब 2 बजे टाटा एस और घोड़ा ट्राले की भीषण टक्कर में दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन बच्चों समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें कोटकपूरा, बठिंडा व फरीदकोट के अस्पतालों में दाखिल करवाया गया है.
आपको बता दें यह सभी लोग श्री मुक्तसर साहिब के गांव मराड कलां के रहने वाले हैं और बाघा पुराना के गांव नगाहे की दरगाह में माथा टेकने के बाद टाटा एस गाड़ी में सवार होकर वापस लौट रहे थे. पंजगराई खुर्द के पास हादसे का शिकार हो गए. मिली घटना की जानकारी पर पंजाब विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने कोटकपूरा अस्पताल में पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और डॉक्टरों को बेहतर इलाज की हिदायतें दी. साथ ही मृतकों के परिवारों के साथ अफसोस जताया.
जानकारी के मुताबीक गांव मराड़ कलां निवासी सुरेश कुमार अपने गांव के ही कुछ परिवारों के साथ टाटा एस गाड़ी में सवार होकर वीरवार शाम को नगाहे की दरगाह में माथा टेकने गए थे. वहां पर धार्मिक समारोह में शामिल होने के बाद वापिस लौटते समय गांव पंजगराईं खुर्द के पास सामने से रहे एक घोड़ा ट्राले ने उनकी टाटा एस गाड़ी को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि टाटा एस गाड़ी परखच्चे उड़ गए और हादसे के कारण टाटा एस गाड़ी में सवार 5 लोगों की मौत हो गई जबकि बाकी 8 घायल हो गए. मृतकों की पहचान सुखदेव राज (38),लवप्रीत (22), कर्मजीत कौर पत्नी सुरेश कुमार (36), कर्मजीत कौर पत्नी सुखचैन सिंह (35), दीपक कुमार (27) के रूप में हुई.
मृतक महिला के पति सुरेश कुमार ने कहा कि माथा टेककर वापिस लौटते समय यह हादसा पेश आया. हालांकि उनकी गाड़ी के चालक को आभास हो गया था कि सामने से आ रहा ट्राला बेकाबू है जिनके चलते उन्होंने गाड़ी को सड़क किनारे कर लिया था लेकिन इसके बावजूद ट्राले ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद गांव मराड़ कलां निवासी व कांग्रेसी नेता अजयपाल सिंह संधू भी अस्पताल पहुंचे और परिवारों से हमदर्दी जताई.
ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/congress-manifesto-based-on-three-words-work-wealth-and-welfare-read/