द लीडर हिंदी, शिमला। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है. निगोसारी और चौरा के बीच में अचानक पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा टूट गया जिसकी चपेट में हिमाचल रोडवेज़ की एक बस समेत कई गाड़ियां आ गई. वहीं बस में करीब 40 लोगों के होने की बात कही जा रही है. बता दें कि, पहाड़ी से लगातार मलबा और पत्थर गिर रहे है. वहीं राहत बचाव कार्य जारी है.
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री के उज्ज्वला योजना लॉन्च करते ही कांग्रेस ने कसा तंज : कही यह बात
40 से ज्यादा लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका
अभी तक इस हादसे में बस ड्राइवर समेत दो लोगों को बचाया जा चुका है. ड्राइवर के मुताबिक, कुछ वाहन लैंडस्लाइड के कारण सतलज नदी में जा पहुंचे हैं. प्रशासन द्वारा अब भारतीय सेना और NDRF की मदद ली जा रही है. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, जो बस फंसी हुई है वह हिमाचल रोडवेज़ की है. जिसमें 40 से अधिक यात्री हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस हादसे को लेकर बात की है. गृह मंत्री ने ITBP के डीजी से बात कर तुरंत मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.
ड्राइवर और कंडक्टर को आई चोट, राहत बचाव कार्य जारी
ये बस किन्नौर से शिमला का सफर कर रही थी. अभी भी कुछ पत्थर पहाड़ से गिर रहे हैं, इसी वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में कुछ दिक्कत आ रही है. जो बस मलबे में है, उसके ड्राइवर और कंडक्टर को भी चोट आई है. इनसे अभी फोन से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है. घटना स्थल से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, वह काफी खतरनाक हैं. जानकारी के मुताबिक, पहाड़ से कुछ मलबा गिरा था, जिसके बाद वहां से गुजर रहे वाहन उसकी चपेट में आ गए. एक यात्री बस और अन्य कुछ वाहन मलबे के बीचे आ गए हैं.घटनास्थल से सामने आई वीडियो में देखा जा सकता है कि ये सड़क बिल्कुल पहाड़ी के किनारे है. पहाड़ से गिर रहा मलबा सड़क से होते हुए सीधे नीचे गहराई में जा पहुंचा.
यह भी पढ़ें: वैक्सीन की दो डोज लेने के बाद भी हो रहा ‘ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन’, केरल में बढ़े मामले
I've directed police and local administration to carry out rescue operations. NDRF has also been put on alert. We have received information that one bus and a car could have been hit; awaiting detailed information: Himachal Pradesh CM Jairam Thakur on Kinnaur landslide incident pic.twitter.com/GNNZsSyJnG
— ANI (@ANI) August 11, 2021
राहत, बचाव पर पूरा फोकस – सीएम जयराम
किन्नौर हादसे पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नजर बनाए हुए हैं, उन्होंने अधिकारियों से राहत बचाव कार्य तेज करने के लिए निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि, मैंने पुलिस और स्थानीय प्रशासन को बचाव अभियान चलाने का निर्देश दिया है. एनडीआरएफ को भी अलर्ट पर रखा गया है. हमें सूचना मिली है कि, एक बस और एक कार को टक्कर लग सकती थी. हमें इस पर विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है. बता दें कि, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बीते दिनों में कई बार लैंडस्लाइड की घटनाएं देखने को मिली हैं. लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ों से मलबा गिर रहा है, जिसके कारण कई हादसे देखने को मिले हैं.
यह भी पढ़ें: दूसरी लहर पर राज्यों ने दी रिपोर्ट, सिर्फ इस राज्य ने मानी की ऑक्सीजन की कमी से हुई थी मौतें