कोरोना का कहर, तेलंगाना में कल से 10 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान

नई दिल्ली। तेलंगाना में कोविड के कहर को देखते हुए बुधवार यानी कल से 10 दिनों का लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है. मंगलवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में महत्त्वपूर्ण कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें लॉकडाउन को लेकर फैसला किया गया.

यह भी पढ़े: PM, वो गुलाबी चश्में उतारो जिससे सेंट्रल विस्टा के सिवा कुछ दिखता ही नहीं : राहुल गांधी

सुबह 6 बजे से 10 बजे तक ही जरूरी सेवाओं की छूट

लॉकडाउन के दौरान सुबह 6 बजे से 10 बजे तक ही जरूरी सेवाओं की छूट दी गई है. राज्य में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिसको रोकने के लिए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है. बीते सोमवार को राज्य में  कोरोना के 4823 नए केस सामने आए और 32 लोगों की मौत हो गई. फिलहाल राज्य में कोरोना के करीब 63 हजार एक्टिव मामले हैं. लगातार यह संख्या बढ़ती जा रही है.

अब तक 2700 से ज्यादा लोगों की मौत

तेलंगाना में कोरोना से अब तक 2700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात यह है कि राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों को रिकवरी रेट 86.94 प्रतिशत है. तेलंगाना के पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में कोरोना की स्थिति भयावह होती जा रही है. सोमवार को ऑक्सीजन की कमी के कारण आंध्र प्रदेश में 11 मरीजों की मौत हो गई.

यह भी पढ़े: कोविड-19 से उबरने के बाद इन दो विटामिन्स की लें खुराक, तेजी से मिलेगा आराम !

दूसरी लहर से देश में हालात काफी खराब

तेलंगाना समेत अब तक देश के अधिकतर राज्यों ने कोरोना पर काबू पाने के लिए लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 3.50 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. कोरोना की दूसरी लहर से देश में हालात काफी बदतर हो गए हैं.

कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी

इसी बीच एक्सपर्ट्स ने कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी जारी दी है, जिसको देखते हुए सभी राज्य सख्त पाबंदियां लगाकर संक्रमण को काबू में करने की कोशिश कर रहे हैं.

यह भी पढ़े: कोरोना महामारी के बीच लोगों में दहशत, यूपी-बिहार बॉर्डर पर गंगा में मिलीं दर्जनों लाशें

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…