धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, लॉकडाउन मुक्त होगा तेलंगाना

द लीडर हिंदी, हैदराबाद। देश में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है. वहीं तेलंगाना देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसने कोरोना संक्रमण को लेकर लागू लॉकडाउन को पूरी तरह से हटाने का ऐलान किया है. राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया.

यह भी पढ़े: राष्ट्रपति 25 जून को विशेष ट्रेन से आएंगे कानपुर,राष्ट्रपति भवन से प्रोटोकाल जारी

बता दें कि, इससे पहले राज्य सरकार ने 19 जून तक लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला लिया था, हालांकि इस दौरान लोगों को कुछ छूट भी दी गई थी.

तेलंगाना में कोरोना की मौजूदा स्थिति

तेलंगाना में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,417 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,10,834 हो गयी जबकि 12 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 3,546 पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी.

यह भी पढ़े:  वित्त मंत्रालय ने स्विस बैंकों में काले धन पर आई खबरों का किया खंडन, जानें क्या कहा

पिछले 24 घंटे में 1897 मरीज ठीक हुए

हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे अधिक 149 मामले दर्ज किए गए. इसके बाद रंगारेड्डी में 104 और खम्मम में 93 नये मामले सामने आए. बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 1,897 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके साथ ही कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 5,88,259 पहुंच गयी.

तेलंगाना में मृत्यु दर 0.58 प्रतिशत

तेलंगाना में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 19,029 हो गयी है. तेलंगाना में कोविड-19 के कारण मृत्यु दर 0.58 प्रतिशत है जबकि ठीक होने की दर 96.30 प्रतिशत है.

यह भी पढ़े:  Farmers Protest : एक आत्महत्या को किसान आंदोलन के सिर मढ़ने की साजिश भी नाकाम होगी : किसान मोर्चा

देश में 24 घंटे में 60,753 नए केस

बता दें, पिछले 24 घंटे में देशभर में 60,753 नए कोरोना केस आए और 1647 संक्रमितों की जान चली गई है. इसके साथ ही बीते दिन 97,743 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

अब तक 38.92 करोड़ टेस्ट करवाया गए

वहीं देश में लगातार 37वें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं. 18 जून तक देशभर में 27 करोड़ 23 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 33 लाख टीके लगाए गए. वहीं अबतक करीब 38 करोड़ 92 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.

यह भी पढ़े:  राजस्थान में चली ‘वसुंधरा लाओ’ मुहिम, सर्मथक बोले- वसुंधरा ही BJP और BJP ही वसुंधरा

indra yadav

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…