द लीडर हिंदी : राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार को एक विमान हादसे का शिकार हो गया. यह हादसा जैसलमेर के रेगिस्तानी इलाके में हुआ है. हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. दुर्घटनाग्रस्त विमान पोकरण में जारी तीनों सेनाओं के युद्धाभ्यास ‘भारत शक्ति’ में शामिल तेजस बताया जा रहा है. हालांकि विमान की पहचान को लेकर संशय है.वही वायु सेना की तरफ से भी फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. मिली जानकारी के मुताबीक जैसलमेर शहर के पास ही एक भील समाज की छात्रावास पर यह फाइटर प्लेन गिरा है.
गिरने के बाद इसमें आग लग गई.वही करीब 1 घंटे तक यह फाइटर प्लेन जलता रहा और आग की लपटें कई मीटर ऊपर तक उठती रही. बताया जा रहा है कि फाइटर प्लेन में दो पायलट थे जो फाइटर प्लेन के क्रैश होने से पहले ही पैराशूट की मदद से नीचे कूद गए. दोनों पायलट सुरक्षित है. एक तरफ जैसलमेर से 100 किलोमीटर दूर पोखरण फायरिंग रेंज में तीनों सेनाओं की तरफ से युद्ध अभ्यास किया जा रहा है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद हैं.वही दूसरी तरफ जैसलमेर शहर के पास यह फाइटर प्लेन क्रैश हो गया.ये हादसा मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे के आसपास हुआ. यह विमान राजस्थान के पोखरण में हो रहे युद्धाभ्यास में शामिल होने जा रहा था.
हो रहा भारत शक्ति युद्धाभ्यास
बता दें कि राजस्थान के पोकरण में भारत शक्ति युद्धाभ्यास हो रहा है. इसमें दुनिया के करीब 20 से ज्यादा देशों की सेना युद्धाभ्यास में शामिल हो रही है. वही पोकरण जाने के क्रम में जैसलमेर के पास तेजस विमान क्रैश हो गया. यह विमान जैसेलमेर के बाहरी हिस्से में स्थित भील समाज के हॉस्टल पर जा गिरा. विमान के क्रैश होते ही इसमें आग लग गई. युद्धाभ्यास स्थल से करीब 100 किलोमीटर दूर यह हादसा हुआ.
एक बड़ा हादसे होने से टल गया.विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिलते हुए फायर डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंची.वही कुछ ही देर में प्लेन में लगी आग बुझा दी गई। वायुसेना ने कहा है कि प्लेन क्रैश हाेन की वजह पता की जाएगी. इस प्लेन क्रैश की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का ऑर्डर जारी कर दिया गया है.
जब से हादसा हुआ उस समय बड़ी हानि होने से टल गई. दरअसल तेजस प्लेन क्रैश होने के बाद भील समाज के हॉस्टल के जिस कमरे पर गिरा, उसमें तीन स्टूडेंट रहते हैं. हालांकि, हादसे के वक्त यह तीनों छात्र अपने कमरे में मौजूद नहीं थे, जिससे इनकी जान बच गई.वही बताया जा रहा है कि तीनों छात्र ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे हैं, जिस वक्त हादसा हुआ तीनों खाना खाने के लिए बाहर गए थे.
ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/jjp-bjp-alliance-breaks-in-haryana-manohar-lal-will-take-oath-as-cm-again/