टाटा ने भारतीय बाजार में लॉन्च की चौथी इलेक्ट्रिक कार, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

द लीडर हिंदी: महंगी कारों का शौक रखने वालों के लिये अच्छी खबर है. देश की सबसे दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने आज अपनी चौथी इलेक्ट्रिक कार Tata PUNCH ev को लॉन्च कर दिया है. अब महंगी कार भी होगी. और पेट्रोंल डीजल की बचत भी. यह एसयूवी फुल चार्ज में 300 से 400 किलोमीटर चलेगी.इस में दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ दो ड्राइविंग पावरट्रेन है. पंच ईवी की डिजाइन की बात करें, तो इसके फ्रंट में फुल-विड्थ LED लाइट बार और एक स्प्लिट हेडलैंप सेटअप दिया गया है.

इस इलेक्ट्रिक SUV को लेकर कंपनी का दावा है कि ये देश की सबसे सुरक्षित (Safest EV) इलेक्ट्रिक कार है. बता दें कि आकर्षक लुक रखने वाली और दमदार बैटरी पैक से सजी Tata Punch EV की शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये तय की गई है.जो कि टॉप वेरिएंट के लिए 14.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

इसकी ज्यादातर बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. इसको खरीदनें वाले ग्राहक इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के जरिये 21,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं. आज से कंपनी ने इस कार की टेस्ट ड्राइव भी शुरू कर दी है, और इसकी डिलीवरी 22 जनवरी 2024 से शुरू की जाएगी.

बता दें किटाटा मोटर्स ने इसे नए प्योर EV ऑर्किटेक्चर (acti.ev) पर तैयार किया है, ये नया ऑर्किटेक्चर कई मायनो में बेहद ही ख़ास जगह रखता है.इसमें मल्टीपल बैटरी पैक और ड्राइविंग रेंज की सुविधा मिलेगी. Punch EV की बात करें तो ये एसयूवी लांग रेंज और स्टैंडर्ड रेंज वेरिएंट में पेश किया है, इसमें लांग रेंज वेरिएंट में 3 ट्रिम और स्टैंडर्ड रेंज वेरिएंट में 5 ट्रिम शामिल हैं. कंपनी ने Punch.ev को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…