भारत के नाम टी20 वर्ल्ड कप, क्रिकेट से संन्यास पर बोले रोहित शर्मा-समय का एक चक्र पूरा हो गया

द लीडर हिंदी : भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है.जिसके बाद देश भर में जश्न का माहौल है.भारतीय टीम ने साल 2007 में इससे पहले विश्व कप अपने नाम किया था. अब 2024 को भारत ने इतिहास रचते हुए वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया. लेकिन इसी बीच भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने क्रिकेट से संन्यास का एलान किया है.बता दें विश्व कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान करने वाले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि समय का एक चक्र पूरा हो गया है.

अपने संन्यास और भारतीय टीम की जीत पर एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने कहा, ”किसी ने अभी-अभी मुझ से कहा कि जब मैंने 2007 में भारत की ओर से खेलना शुरू किया था तो देश ने वर्ल्ड कप जीता था. अब मैं वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट छोड़ रहा हूं.” उन्होंने कहा, ”जब मैं पहली बार 2007 में भारत के लिए खेला था तो आयरलैंड गया था. वहां हमने 50 ओवरों का मैच खेला था. इसके तुरंत बाद हम दक्षिण अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप खेलने गए. हम उस समय भी जीते थे और इस बार भी जीते हैं. इस तरह समय का एक चक्र पूरा हो गया है.”शनिवार को बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका का हराने के बाद पूरी दुनिया के दिगग्ज खिलाड़ियों और क्रिकेट फैन्स की ओर से रोहित शर्मा को बधाइयां मिल रही हैं.भारत 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप फतह कर फिर से चैंपियन बना है.भारत पिछले 17 सालों में तीन वर्ल्ड कप अपने नाम कर चुका है. इनमें दो टी20 और एक वनडे कप शामिल है.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

तीन चेहरों वाला आरिफ: नाम, जन्मतिथि और पहचान बदलकर बनवाए तीन पासपोर्ट, चौथे में हुआ भंडाफोड़ जांच में जुटी खुफिया एजेंसियां

रामपुर/बरेली – फर्जीवाड़े का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें रामपुर निवासी एक युवक ने अपनी पहचान और दस्तावेजों से ऐसा जाल बिछाया कि पासपोर्ट विभाग भी वर्षों…

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।