हाथरस सड़क हादसे पर पुलिस अधीक्षक ने दी ये अहम जानकारी-पढ़ें

द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश के हाथरस में शुक्रवार शाम एक बस के वैन से टकराने की वजह से बड़ा हादसा हो गया था. इस भीषण सड़क हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए थे. इस बारे में जानकारी देते हुए हाथरस के पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने मीडिया को बताया है, “कल शाम सवा छह बजे एक रोडवेज़ की बस और एक पिक अप वैन में टक्कर हो गई थी. इसमें पुलिस प्रशासन तत्काल मौके पर पहुंचा.”उन्होंने कहा, “घटना में जितने भी मृतक थे उनका पोस्टमार्टम कराके उनके शव को उनके गांवों में अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया गया.”पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी है कि हादसे में 17 लोगों की मौत हुई है और 16 यात्री घायल हुए हैं.

घटना के लिए ज़िम्मेदार रोडवेज़ के ड्राइवर की गिरफ़्तारी को सुनिश्चित कर लिया गया है. मृतकों में सात पुरुष, चार महिलाएं और छह बच्चे शामिल थे.बता दें पीएम मोदी के कार्यालय ने इस हादसे पर एक्स पोस्ट में लिखा था,

“उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है. इसमें जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर इन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे.

इसके साथ ही मैं हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है.”पीएम मोदी ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिवार के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये का मुआवज़ा देने का भी एलान किया है. साथ ही घायलों को 50-50 हज़ार रुपये दिए जाएंगे.दरअसल आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर मैक्स और रोडवेज बस के बीच भीषण भिड़ंत में शुक्रवार शाम 17 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई .

https://theleaderhindi.com/congress-retaliated-on-brij-bhushans-statement-said-we-are-proud-that-we-stood-with-our-daughters/

वही कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी इस हादसे के पीड़ितों के लिए दुख जताया था.उन्होंने ट्वीट किया, “उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए भीषण सड़क हादसे में बड़ी संख्या में लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य-लाभ की प्रार्थना. राज्य सरकार से मेरी अपील है कि पीड़ितों को तत्काल इलाज मिले और प्रभावित परिवारों को समुचित मुआवज़ा दिया जाए.”

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…