सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के LG को लिखी चिट्ठी, AAP नेता सत्येंद्र जैन पर लगाए गंभीर आरोप

The leader Hindi: मनी लॉन्ड्रिंग केस से चर्चा में आए सुकेश चंद्रशेखर ने अब एक नया खुलासा किया है। जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल को चिट्ठी लिखकर आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सुकेश चंद्रशेखर ने एलजी को लिखी चिट्ठी में दावा किया है कि उसने आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपये बतौर प्रोटेक्शन मनी दिए और दक्षिण भारत में आप पार्टी में एक अहम पद के लिए पार्टी को 50 करोड़ रुपये का चंदा दिया था. मामले को लेकर बीजेपी, आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गई है.

बीजेपी नेता संबित पात्रा ने ट्वीट किया, ”यह बड़ा मामला है! सुकेश चंद्रशेखर ने ‘आप’ के मंत्री सत्येंद्र जैन, जो कि अभी जेल में हैं, उसको प्रोटेक्शन मनी दिया था. पार्टी को भी करीब 50 करोड़ रुपये दिए गए थे. कोई संदेह नहीं कि आम आदमी पार्टी को कट्टर करप्शन पार्टी क्यों कहा जाता है.”

बीजेपी के राष्ट्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रभारी अमित मालवीय ने भी मामले को लेकर आम आदमी पार्टी को घेरा है. अमित मालवीय ने ट्वीट में लिखा, ”आम आदमी पार्टी और इसके सलाखों के पीछे बंद जेल मंत्री सत्येंद्र जैन ने ठग सुकेश चंद्रशेखर को ठग लिया. तिहाड़ में सुरक्षा देने के लिए 10 करोड़ और दक्षिण भारत में पार्टी का प्रभावशाली पद देने के लिए 50 करोड़ रुपये लिए. ‘आप’ नेता उगाही करने वाले हैं.

सत्येंद्र अब भी केजरीवाल सरकार में मंत्री हैं…”एलजी को हाथ से लिखी गई चिट्ठी में सुकेश का दस्तखत भी है और फ्रंट पेज पर स्पीड पोस्ट स्टीकर लगा है. चिट्ठी में सुकेश ने बताया है कि वह आप नेता सत्येंद्र जैन को 2015 से जानता था. जैन ने दक्षिण भारत में पार्टी में अहम पद देने का वादा किया था, जिसके लिए 50 करोड़ रुपये भुगतान किए गए थे. सुकेश ने चिट्ठी में कहा, ”2017 में मेरी गिरफ्तारी के बाद, मुझे तिहाड़ जेल में रखा गया और जेल मंत्री के तौर पर आसीन सत्येंद्र जैन कई दफा मेरे पास आए. 2019 में भी फिर से सत्येंद्र जैन की ओर संपर्क साधा गया, उनके सचिव ने मुझसे कहा कि प्रोटेक्शन मनी के तौर पर हर महीने दो करोड़ रुपये का भुगतान करने पर जेल में बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी.”

 

ये भी पढ़े:

प्रधानमंत्री मोदी के मोरबी दौरे पर विपक्ष ने लगाए गंभीर आरोप, बोले- आपको को ये हो क्या गया है


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं) 

 

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…