बरेली के राधा माधव स्कूल से छात्र के अपहरण की फ़र्जी निकली कहानी, आख़िर किसने और क्यों लिखी ये स्क्रिप्ट

द लीडर : दिन दहाड़े बरेली के एक नामचीन स्कूल से छात्र के अपहरण की ख़बर ने तहलका मचा दिया. सुबह ही अपने बच्चों को स्कूल छोड़कर आने वाले माता-पिता बेचैन हो गए. कई स्कूलों के फ़ोन की घंटियां घनघनाने लगीं और कुछ पैरेंट्स तो छुट्टी से काफ़ी पहले ही स्कूलों के बाहर पहुंच गए. चूंकि जिस बच्चे का कथित अपहरण हुआ था. उसने दावा किया कि वो किडनैपरों के चंगुल से छूटकर भागा है.

घंटों तक बरेली के आम लोगों के साथ पुलिस-प्रशासन बेचैन रहा. और पूरे मामले को बारीक़ी के साथ इंवेस्टिगेट किया. तो पता लगा कि छात्र के अपहरण की स्क्रिप्ट फ़र्जी है. अब इस स्क्रिप्ट का लेखक कौन है? बच्चा अपने स्कूल राधा माधव से एसआर इंटरनेशल स्कूल तक कैसे पहुंचा? किसके इशारे पर पैदल गया और ख़ुद के अपहरण की कहानी बताकर सबको हैरान कर डाला. क्या ये बच्चे की शरारत थी या किसी की साजिश. कई पहलू हैं, जिनका जवाब आना बाक़ी है.

बच्चे के माता-पिता, परिवार और दूसरे हज़ारों आम अभिभावकों के लिए सुकून और तसल्ली की बात है कि बरेली में बुधवार को कोई किडनैप नहीं हुआ था. बल्कि ये मामला फर्जी था. इसलिए उन्हें परेशान होने की ज़रूरत नहीं है. बरेली पुलिस ने भी ऐसा ही मैसेज आम किया. उस अफ़वाह को भी ख़ारिज करते हुए कि बरेली में कोई बच्चा गिरोह एक्टिव नहीं है. बल्कि ये एक अफ़वाह है. हालांकि ये खंडन उन अफ़वाहों का है, जिनमें बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की चर्चा फैली हुई है. न कि राधा माधव स्कूल से छात्र के कथित अपहरण से जुड़े मामले का. राधा माधव मामले में कई सवालों के जवाब सार्वजनिक नहीं हुए हैं.

देखिए कैसे फैली थी अपहरण की घटना

कैंट इलाक़े में डिफेंस कैम्पस नकटिया के रहने वाले विपिन मिश्रा का बेटा अनन्त मिश्रा राधा माधव स्कूल में कक्षा छह का छात्र है. पिता के मुताबिक़ सुबह स्कूल गया था. वहां गेट पर उसे बाइक सवार दो बदमाशों ने दबोच लिया, जो मुंह पर अंगोछा बांधे थे. वे अनन्त का मुंह दबाकर एसआर इंटरनेशनल स्कूल के आगे तक ले गए. इस बीच अनन्त के शोर मचाने पर उसे झाड़ियों में छोड़कर फरार हो गए. (Student Kidnaped In Bareilly)

बदमाशों से छूटकर छात्र एसआर इंटरनेशनल के गेट पर पहुंच गया. वहां गार्ड को उसने जानकारी दी. बाद में एसआर इंटरनेशनल की एमडी ने फोन करके राधा माधव के प्रिंसीपल को बताया. बिथरी चैनपुर पुलिस भी स्कूल पहुंच गई. छात्र से घटना के बारे में जानकारी ली.

उसे साथ ले जाकर पुलिस ने मौक़ा मुआयना किया है. बच्चे के पिता ने एफआइआर दर्ज कराने के लिए तहरीर भी दे दी है. एक शख़्स का नाम भी खोला है, जिसके ख़िलाफ़ वह पहले पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुक़दमा भी दर्ज करा चुके हैं. संदेह जताया है कि मुक़दमे की खुन्नस के चलते अनन्त के अपहरण का प्रयास किया गया हो सकता है. ख़ैर पुलिस मामले की तहक़ीक़ात कर रही है. देखिए. घटना किस तरह से अंजाम दी गई है.


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…