लीडर हिंदी : शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी है.भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स मंगलवार को नए हाई पर खुले. आईटी और ऑटो सेक्टर में खरीदारी के कारण अमेरिकी बाजार में कमजोर रुख के बावजूद भारतीय बाजार में हरियाली दिखी.बीएसई सेंसेक्स ने मंगलवार को अपना एक और रिकॉर्ड ब्रेक करते हुए 75,000 पॉइंट्स के आंकड़े को पार कर लिया. जबकि एनएसई निफ्टी में भी बढ़त का रुख बना हुआ है.व्यापक निफ्टी 50 ने 22,765 की नई ऊंचाई को छू लिया. दोनों सूचकांक 0.20% से अधिक की बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे.
बता दें भारतीय शेयर बाजार हर दिन अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ रहा है. मंगलवार को भी ऐसा ही हुआ और शेयर बाजार ने एक नया रिकॉर्ड बनाया. देश में एक तरफ जहां नव विक्रम संवत्सर (हिंदू नव वर्ष) का त्यौहार मनाया जा रहा है.तब सेंसेक्स ने 75,000 अंक के ऑल टाइम हाई स्तर को पार कर लिया है. वहीं एनएसई निफ्टी भी बढ़त के रुख के साथ खुला है.शुरुआती कारोबार में पहली बार सेंसेक्स 75,000 अंक के पार पहुंच गया था. बाजार में आई तेजी में आईटी शेयरों का बड़ा योगदान है. शुरुआती कारोबार में आईटी शेयरों में खरीदारी ने बाजार को बढ़त हासिल करने में मदद की है.
वही बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी का झुकाव बुल्स की तरफ रहा. सुबह 9:20 बजे निफ्टी के 35 शेयर हरे निशान पर जबकि 15 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे. इस दौरान हीरो मोटोकॉर्प, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस और पावर ग्रिड के शेयर टॉप गेनर्स के रूप में कारोबार करते दिखे। वहीं, डिवी लैबोरेटरीज, ओएनजीसी, आयशर मोटर्स, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर टॉप लूजर्स के रूप में कारोबार करते दिखे.
सेंसेक्स और निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बनाया
आपको बता दें शेयर बाजार में बढ़त की एक वजह देश में चल रहा चुनावी माहौल भी है. सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 75,124.28 अंक पर खुला, जो उसका ऑलटाइम हाई लेवल है. जबकि सोमवार को ये 74,742.50 अंक पर बंद हुआ था. सुबह रिकॉर्ड बनाने के बाद सेंसेक्स में मामूली गिरावट देखी गई, लेकिन जल्द ही बाजार ने रिकवर कर लिया और सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर ये 300 अंक की बढ़त के साथ 75,045.52 अंक पर ट्रेड हो रहा है.इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के इंडेक्स ‘निफ्टी 50’ ने भी मंगलवार को एक नया रिकॉर्ड बनाया. ये 22,765.10 अंक पर खुला. जबकि सोमवार को ये 22,666.30 अंक पर बंद हुआ था. इसमें बढ़त का रुख बरकरार है और सवेरे 10 बजे इसमें 47 पॉइंट की तेजी के साथ 22,713.35 अंक पर ट्रेड हो रहा है.
ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/eid-ul-fitr-2024-timings-fixed-for-eid-namaz-in-eidgah-and-mosques-in-bareilly/