बीएसपी ऑफिस से हटाई गयी मायावती एवं काशीराम की मूर्तियां ..ये है वजह

लखनऊ– उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी के मुख्यालय पर लगी तीन बड़ी प्रतिमाएं हटा दी गई है। लखनऊ स्थित पार्टी ऑफिस के बड़े प्लेटफार्म पर काशीराम डॉ भीम आर अंबेडकर और बसपा प्रमुख मायावती की प्रतिमाएं मौजूद रहती थी, जो अब ऑफिस में नहीं दिख रही है। गौरतलब है कि अभी सभी प्रतिमा हटाने की कोई स्पष्ट वजह साफ नहीं हो पाई है। जाहिर है बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती कई मौके पर इन प्रतिमाओं के पास पहुंचकर पुष्प अर्पित करती नजर आई है।

यूपी में चढ़ा 2024 का सियासी पारा

गौरतलब है इस साल के अंत तक पांच राज्यों में विधानसभा होने हैं वही 2024 में लोकसभा चुनाव आने की वजह से सभी पार्टियां अपने दांवपेंच में लग गई है। क्योंकि केंद्र में भाजपा की सरकार को हटाने के लिए विपक्ष भी लामबंद हो रहा है। ऐसे में सबसे ज्यादा सांसद चुनकर भेजने वाले सूबे यानी उत्तर प्रदेश में सियासी पारा हाई होना स्वाभाविक है।

बसपा भी चुनावो की तय्यारी में जुटी

 

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसमें मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ राजस्थान तेलंगाना जैसे राज शामिल है, वही इन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी से लेकर कांग्रेस भी चुनावी रणनीति बनाने में जुट चुकी है। वहीं अब बहुजन समाज पार्टी भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को बड़ी जिम्मेदारी भी दी है। आकाश आनंद को बसपा ने चुनावी राज्यों की जिम्मेदारी भी सौंपी है।

Zaidi The Leader Hindi

Related Posts

तीन चेहरों वाला आरिफ: नाम, जन्मतिथि और पहचान बदलकर बनवाए तीन पासपोर्ट, चौथे में हुआ भंडाफोड़ जांच में जुटी खुफिया एजेंसियां

रामपुर/बरेली – फर्जीवाड़े का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें रामपुर निवासी एक युवक ने अपनी पहचान और दस्तावेजों से ऐसा जाल बिछाया कि पासपोर्ट विभाग भी वर्षों…

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।