रामुपर से सपा सांसद आजम खान की हालत फिर नाजुक, लखनऊ के मेदांता में चल रहा इलाज

द लीडर : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खान की हालत नाजुक है. वे लगातार ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. मेदांता अस्पताल के अलावा चिकित्सकों की एक विशेष टीम उनकी हालत पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं, उनकी सेहत को लेकर दुआएं की जा रही है.

आजम खान और उनके बेटा अब्दुल्ला आजम पिछले करीब एक साल से सीतापुर जेल में बंद हैं. जहां 9 मई को कोविड संक्रमण होने के बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक आजम खान की हालत गंभीर है.

इससे पहले भी आजम खान की हालत नाजुक हो गई थी. लेकिन जल्द ही वे रिकवर हो गए और उन्हें सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब दोबारा से उनकी हालत बिगड़ी है, जहां उन्हें सामान्य से कई गुना अधिक ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है. आजम खान की हालत पर समाजवादी पार्टी और उनका परिवार और शुभचिंतक पैनी नजर बनाए हैं और पल-पल की अपडेट ले रहे हैं.


ये हैं यूपी के दस ग्राम प्रधान, जानिए क्यों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इनका हौसला बढ़ाया


 

वहीं, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मेंबर और बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक रहे यूपी के पूर्व महाधिवक्ता जफरयाब जिलानी की हालत में तेजी से सुधार बताया जा रहा है. जिलानी को पिछले दिनों ब्रेन हेमरज का अटैक पड़ा था. जिसके बाद उन्हें भी मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

यूपी में मुसलमानों की इन दो बड़ी शख्सियतों की तबीयत बिगड़ने से पूरे समाज में बेचैनी देखी जा रही है और वे इन दोनों की लोगों की सलामती के लिए दुआएं कर रहे हैं.

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…