पेगासस विवाद: अखिलेश ने की JPC जांच की मांग, कहा- BJP को जासूसी की जरूरत क्यों?

द लीडर हिंदी, लखनऊ। पेगासस जासूसी विवाद को लेकर विपक्षी दल केंद्र सरकार पर हमला करने से नहीं चूक रहे हैं. सपा ने भी केंद्र सरकार पर अपना हमला तेज कर दिया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कथित जासूसी कांड में जेपीसी (ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी) जांच की मांग कर डाली है. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना भी साधा.

यह भी पढ़ें: देश में कोरोना के 44 फीसदी नए मामले सिर्फ केरल में, जानिए यूपी का हाल

सपा जासूसी के सख्त खिलाफ है- अखिलेश

अखिलेश ने सोमवार को कहा कि, सपा जासूसी के सख्त खिलाफ है. यह जानना जरूरी है कि बीजेपी को लोगों का भारी समर्थन हासिल है, उसके बाद भी जासूसी कराने की बीजेपी को क्यों जरूरत पड़ी. हम इस जासूसी के लिए जेपीसी (ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी) की मांग करते हैं.

संसद में हंगामा

उधर, इस मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा भी हुआ. विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण सोमवार को राज्यसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दूसरी बार दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी.

यह भी पढ़ें:  पेगासस जासूसी मामले में ममता बनर्जी ने किया जांच आयोग का गठन, ऐसा करने वाला पहला राज्य बना प. बंगाल

कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस सहित कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्य पेगासस जासूसी विवाद, तीन कृषि कानूनों तथा अन्य मुद्दों पर सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए सभापति के आसन के समीप आ गए. उनके हाथों में तख्तियां थीं.

हंगामा कर रहे सदस्यों को वापस अपने स्थानों की ओर लौटने का अनुरोध करते हुए उपसभापति ने कहा कि, प्रश्नकाल बहुत महत्वपूर्ण है. आप सभी उच्च सदन के सदस्य हैं. सदन की गरिमा के अनुकूल आचरण करें. हालांकि उनका यह प्रयास विफल रहा और नारेबाजी नहीं थमी.

यह भी पढ़ें:  विधानसभा चुनाव से पहले CM योगी का बड़ा दांव, एक लाख लोगों रोजगार देने की तैयारी

indra yadav

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

सुप्रीम कोर्ट बोला- ऊर्दू विदेशी भाषा नहीं, भारत की धरती पर पैदा हुई

सुप्रीम कोर्ट का ऊर्दू भाषा को लेकर दाखिल की गई याचिका पर एक बड़ा फैसला आया है.