द लीडर हिंदी : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कल उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने के बाद आज मंगलवार को बरेली और आंवला सीट से सपा के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए. आंवला लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी नीरज मौर्य ने सुबह 11: 44 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं बरेली से सपा प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन ने 12:08 बजे नामांकन कराया. बरेली से भारत जोड़ो पार्टी के नाजिम अली और निर्दलीय संजीव सागर ने भी अपना पर्चा भरा.बता दें नामांकन को लेकर कलक्ट्रेट में त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है.
वही नामांकन दाखिल करने से पहले बरेली से सपा प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन ने नेहरू युवा केंद्र में सभा को संबोधित किया. इस दौरान सभा में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी समेत दोनों दलों के नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे. उसके बाद प्रवीण सिंह ऐरन समर्थकों के साथ पैदल ही कलक्ट्रेट की तरफ निकल पड़े. वही नीरज मौर्य भी समर्थकों संग कलक्ट्रेट पहुंचे. इस मौके पर बैरियर पर समर्थकों को रोक दिया गया. प्रत्याशियों के साथ सिर्फ प्रस्तावकों को ही प्रवेश दिया गया.
आपको बता दें बरेली में 12 अप्रैल से नामांकन शुरू हुए. ये नामांकन प्रक्रिया 19 अप्रैल तक चलेगी. बरेली और आंवला दोनों लोकसभा सीटों के लिए तीसरे चरण में सात मई को मतदान होना है. बरेली सीट के रिटर्निंग ऑफिसर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार हैं. आंवला सीट के लिए रिटर्निंग ऑफिसर सीडीओ जग प्रवेश हैं. सोमवार को बरेली से बीजेपी के छत्रपाल सिंह गंगवार और आंवला से धर्मेंद्र कश्यप समेत पांच लोगों ने नामांकन कराया.
इन लोगों ने भी परचा दाखिल किया
बतादें नामांकन प्रतिक्रिया के चलते वंचित समाज इंसाफ पार्टी से लईक अहमद अंसारी.जनशक्ति एकता पार्टी से रोहताश कुमार. निर्दलीय नितिन मोहन ने भी परचा दाखिल किया. बरेली सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चौधरी अवध किशोर भुर्जी ने एक सेट परचा लिया. वही आंवला सीट से बसपा प्रत्याशी सैयद आबिद अली ने चार, सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी के राजकुमार वर्मा ने एक, निर्दल अकील अली ने एक. अपना दल के नफीस अंसारी ने एक सेट परचा लिया.
चुनाव कार्यक्रम पर भी आप नज़र डाल लें
लोकसभा चुनाव 2024- नामांकन- 12 से 19 अप्रैल तक
लोकसभा चुनाव 2024- नामांकन पत्रों की जांच 20 अप्रैल
लोकसभा चुनाव 2024- नाम वापसी व चुनाव चिह्न वितरण- 22 अप्रैल
लोकसभा चुनाव 2024-मतदान- सात मई
लोकसभा चुनाव 2024- मतगणना- चार जून