सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी यूपी के चुनावी मैदान में, लखनऊ में वीआईपी पार्टी के कार्यालय का किया उद्घाटन

द लीडर हिंदी, लखनऊ। यूपी के पड़ोसी राज्य बिहार की प्रमुख पार्टियों में से चिराग पासवान की पार्टी लोजपा और जनता दल यूनाइटेड के बाद अब सन ऑफ मल्लाह कहलाने वाले मुकेश सहनी भी यूपी के चुनावी मैदान में उतर गये हैं. उन्होंने शनिवार को लखनऊ में वीआईपी पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन किया. उससे पहले मुकेश सहनी ने रोड शो कर ताकत दिखाई. यह जताने की कोशिश की कि 2022 के विधानसभा चुनाव में जबर्दस्त तरीके से पदार्पण करने जा रहे हैं।

वीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी यूपी के चुनाव ताल ठोंकी है. लखनऊ में पार्टी कार्यालय खोलकर राजनीतिक गतिविधियों की की विधिवत शुरुआत कर दी है। इस पार्बिटी के बिहार में चार विधायक जीतकर सदन पहुंचे हैं. यूपी में वह कितनी सीटों पर किस्मत आजमाएंगे अभी साफ नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि वह कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकते हैं।

दिखाई सियासी ताकत

मुकेश सहनी आज लखनऊ एयरपोर्ट से सीधे गोमती नगर पहुंचे. इस दौरान मुकेश सहनी ने रोड शो भी किया. सहनी के रोड शो में जबरदस्त भीड़ भी देखी गई है. मुकेश सहनी की पार्टी राज्य में बीजेपी से गठबंधन में भी शामिल हो सकती है.

चिराग पासवान और जदयू कर चुके हैं ऐलान

इससे पहले बिहार की लोक जनशक्ति पार्टी और जनता दल यूनाइटेड पहले ही यूपी में चुनाव का ऐलान कर चुकी है. जदयू यूपी चुनाव में करीब 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं लोजपा भी पूरी मजबूती के साथ यूपी में चुनाव में उतरने की तैयारी कर रही है। उसकी तरफ से ऐलान पहले ही किया जा चुका है।

क्या है सियासी मायने

उत्तर प्रदेश में निषाद वोटों की संख्या अच्छी खासी है. ऐसी स्थिति में सत्तारूढ़ भाजपा को यह तय करना है कि उसे किस दल के साथ चुनाव में जाना है. प्रदेश में भाजपा के पहले से सहयोगी संजय निषाद उपमुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर कर चुके है. ऐसे में हो सकता है कि मुकेश सहनी की प्रदेश में इस तरह की दस्तक से भाजपा को मोलभाव करने में आसानी रहे .

Abhinav Rastogi

Related Posts

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया, जानिए क्या है मामला

द लीडर हिंदी: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिये बड़ी परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है. ये आदेश…