लखनऊ। शहर में कोरोना का प्रकोप छाया हुआ है. हर रोज हजारों मरीज संक्रमण की जद में आ रहे हैं. वहीं इलाज की व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है. ऐसे में अपनों की भर्ती के लिए परिवारजन सीएमओ कार्यालय से लेकर कोविड कमांड सेंटर तक चक्कर लगा रहे हैं.
बावजूद उनकी समस्या का हल नहीं हो पा रही है. ऐसे में सिस्टम से हारा एक युवक अपनी मां की भर्ती के लिए सीएमओ की गाड़ी के आगे लेट गया.
यह भी पढ़े: #Lucknow: अगर आपको नहीं मिल रहा अस्पताल या ऑक्सीजन, तो इन नंबर पर करें कॉल
सीएमओ की कार के आगे लेटा युवक
58 वर्षीय महिला कोरोना की चपेट में आ गई थी. तीन-चार दिन से वह भर्ती नहीं हो पा रही थी. तबीयत बिगड़ने पर बेटा अपनी गाड़ी से मां को लेकर राजधानी के अस्पतालों के चक्कर लगा रहा था. हर अस्पताल कोविड मरीज को भर्ती करने के लिए सीएमओ कार्यालय की पर्ची मांग रहे थे. इसके बाद वह मां को लेकर कोविड कमांड सेंटर आ गया. यहां घण्टों इंतजार किया. लेकिन भर्ती का लेटर नहीं मिला.
सीएमओ ने मरीज को अस्पताल में भर्ती कराने का दिया लेटर
इसी बीच सीएमओ डॉ. संजय भटनागर कार से निकले. यह देखकर युवक उनकी कार के आगे लेट गया. और मां को भर्ती न करने तक हटने से इंकार कर दिया. ऐसे में सीएमओ कार से निकलकर दोबारा कमांड सेंटर गए. मरीज को बीकेटी के आरएसएम अस्पताल में भर्ती कराने के लिए लेटर दिया.
यह भी पढ़े: अब यूपी में नहीं लगेगा लॉकडाउन – सुप्रीम कोर्ट
लगातार सातवें दिन पांच हजार के अधिक संक्रमित
राजधानी में कोरोना से लगातार सातवें दिन पांच हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए. लोकबंधु अस्पताल के आठ टेक्नीशियन व नौ फार्मासिस्ट समेत 24 घंटे में कुल 5897 लोग संक्रमित हुए हैं. वहीं वायरस ने फिर 22 मरीजों की जान ले ली है.
50 हजार के पार सक्रिय मरीजों की संख्या
वहीं इस दौरान 2641 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है. इससे एक दिन पहले रविवार को भी 2,348 लोगों को डिस्चार्ज किया गया था. पिछले सात दिनोें में 12 हजार 97 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. लखनऊ में सक्रिय मरीजों की संख्या सोमवार को रिकॉर्ड 50 हजार के भी आंकड़े को पार कर गई है. वहीं मौतों का आंकड़ा भी 1,525 हो चुका है.
यह भी पढ़े: अथ कोरोना कथा: कोई सीधी रेखा नहीं है जीवन – जितेंद्र श्रीवास्तव की कविताएं