साेमपाल शर्मा बनें नए बरेली जिलाध्यक्ष, आंवला में आदेश प्रताप सिंह

द लीडर हिंदी: आखिरकार वो घड़ी आ गई… जिसका भारतीय जनता पार्टी के नेताओं काे ब्रेसब्री से इंतजार था. केंद्रीय नेतृत्व ने लंबी माथापच्ची के बाद यूपी में जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी. बरेली में पवन शर्मा की जगह पूर्व महामंत्री सोमपाल शर्मा को जिलाध्यक्ष बनाया गया है. जिलाध्यक्ष की रेस में उनके साथ राजकुमार शर्मा का नाम तेजी से चल रहा था. लेकिन प्रदेश चुनाव प्रभारी महेंद्रनाथ पांडेय की आेर से जारी लिस्ट में सोमपाल शर्मा बाजी मार ले गए. जबकि महानगर अध्यक्ष और आंवला जिलाध्यक्ष को पार्टी ने रिपीट किया है. महानगर अध्यक्ष पद पर अधीर सक्सेना और आंवला जिलाध्यक्ष पद पर आदेश प्रताप सिंह को पार्टी ने फिर से मौका दिया है. रविवार दोपहर स्मार्ट सिटी ऑडिटोरियम में पर्यवेक्षक मंत्री नरेंद्र कश्यप की मौजूदगी में तीनों अध्यक्षों के नामों की घोषणा की गई.

जैसा कि पहले से अंदेशा जताया जा रहा था. वैसा ही चुनाव परिणाम भी सामने आया. दरअसल, पवन शर्मा के बरेली जिलाध्यक्ष पद पर दो कार्यकाल पूरे हो चुके थे. ऐसे में उनका हटना तय माना जा रहा था. चुनाव परिणाम सामने आते ही इसकी पुष्टि भी हो गई. पार्टी नेतृत्व ने उनकी जगह पर साेमपाल शर्मा को बरेली जिले की कमान सौंप दी है. वह पिछड़ा वर्ग से आते हैं. उधर, दूसरी ओर महानगर और आंवला में दोनों पुराने अध्यक्षों के नामों पर सहमति बन गई थी. इसलिए दोनों जगह कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. अधीर सक्सेना को दोबारा महानगर और आदेश प्रताप सिंह को दोबारा आंवला की कमान सौंपी गई है.

आगामी विधानसभा चुनाव 2027 के मद्देनजर जिलाध्यक्षों का चुनाव भाजपा के लिए काफी अहम था. इसके लिए लंबे समय से चुनाव प्रक्रिया चल रही थी. अब आकर पार्टी ने जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी है. कई जिलाध्यक्षों में भयंकर विरोध के चलते चुनाव प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है. बरेली मंडल का पीलीभीत जिला भी इनमें शामिल है.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…