यूपी : प्रशासन को बिना सूचना दिए अमेठी पहुंची स्मृति ईरानी, कोविड अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

अमेठी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बिना किसी सूचना के शुक्रवार को अचानक अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंची। अपने करीबी सहयोगियों के साथ बाजार शुकुल ब्लॉक के पूरे रघ्घू गांव पहुंचकर स्मृति ईरानी कोरोना से मरने वाले कई लोगों के परिवार से मिलीं और शोक जताया। इस मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष गिरीश शुक्ल भी उनके साथ रहे।

केंद्रीय मंत्री महोना गांव पहुंचीं। पिछले दिनों महोना गांव के विजय शुक्ल और उनकी पत्नी की कोरोना के कारण मृत्यु हो गई थी। स्मृति विजय शुक्ल के परिवार से मिलीं। साथ ही  और भी कई परिवारों से मिलकर अपनी शोक संवेदना प्रकट की।
उन्होंने पीड़ित परिवारों को मदद का भरोसा भी दिलाया। बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री के इस कार्यक्रम की जानकारी प्रशासन को भी नहीं थी।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जगदीशपुर ट्रामा सेंटर में 30 बेड के प्रस्तावित कोविड हॉस्पिटल परिसर का औचक निरीक्षण किया और सुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन के साथ ही अन्य सभी जरूरत की मशीनों को खरीदने के निर्देश भी केंद्रीय मंत्री ने दिए। इस मौके पर डीएम अरुण कुमार, एसपी दिनेश सिंह, सीडीओ डॉ. अंकुर लाठर और सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दुबे मौके पर मौजूद रहे।

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…