राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सचिन पायलट के समर्थन में लगे नारे, वीडियो हुआ वायरल

द लीडर हिन्दी: राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर है। राजस्थान में भारत यात्रा जोड़ो के प्रवेश होने से पहले खेमेबाजी देखने को मिली। यात्रा के दौरान एक बार फिर से गुटबाजी सामने आई है।रविवार को राहुल गांधी की यात्रा के दौरान सचिन पायलट के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। यात्रा के दौरान दौसा में समर्थकों ने सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे लगाए हैं। रविवार को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दौसा के कलाखो से शुरू हुई थी। दौसा सचिन पायलट का गढ़ है। पायलट यहां से पहली बार जीतकर विधायक बने थे। दौसा में सचिन पायलट का काफी दबदबा है। रविवार को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के समर्थन में समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की।

जिसका एक वीडियो सामने आया है। भारत जोड़ो यात्रा में शामिल कुछ समर्थकों ने सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे लगाए। समर्थक यहीं पर नहीं रुके उन्होंने नारे लगाए कि हमार सीएम कैसा हो सचिन पायलट जैसा हो। शुक्रवार को दौसा जिलेमें भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर पायलट समर्थकों ने नारेबाजी की थी।दौसा में भारत जोड़ो यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे। भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान में 15 दिन है। भारत जोड़ो यात्रा सोमवार को दौसा के बांदीकुई से शुरू हुई। अब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा प्रवेश करेगी। राहुल के साथ यात्रा में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट और अन्य नेता कदमताल करते नजर आए।

यात्रा राजगढ़ में सोमवार सुबह नौ बजे प्रवेश करेगी। मालाखेड़ा में आज राहुल सभा को संबोधित करेंगे। फिलहाल सचिन पायलट के पक्ष में हुई नारेबाजी चर्चा का बिंदू बनी हुई है।

 

ये भी पढ़े:

ट्राफी लॉन्च करने वाली पहली भारतीय बनी पठान एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, भारत के लिए गौरव का पल


 

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…