इंसानियत की मिसाल बने शबाब हाशमी : गरीबों को बांटी राहत सामग्री, लोगों से की ये अपील

द लीडर। मध्यप्रदेश के रतलाम में शबाब हाशमी लोगों के लिए मसीहा बने हैं। कहा जाता है कि, गरीबों और असहाय लोगों की मदद करना सबसे बड़ा धर्म है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश में रतलाम जावरा के विश्व प्रसिद्ध हुसैन टेकरी पर दूर-दूर से आने वाले लोगों के बीच मायरा फाउंडेश ट्रस्ट के चेयरमैन शबाब हाशमी ने एक विशेष लंगर चला ऐसे कई जरूरतमंदों के बीच राशन वितरण कर उनकी मदद की।

10 सालों से कर रहे सेवा

इस विशेष मौके पर मायरा फाउंडेशन ट्रस्ट के कई अन्य सदस्यों ने गरीबों और जरूरतमंदों के बीच जाकर उनके प्रति अपने सेवा भाव का जिक्र किया।

साथ ही उन्होंने बताया कि, भूखे को खाना खिलाने से बढ़कर कोई और इबादत नहीं है। मायरा फाउंडेशन ट्रस्ट के चेयरमैन शबाब हाशमी के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि, ये सिलसिला यूं ही पिछले 10 सालों से जारी है।


यह भी पढ़ें: आधे घंटे तक होगी बैलेट पेपर की गिनती, बनारस में सड़कों पर उतरे हज़ारों सपा समर्थक

 

मौला हुसैन के रोजे पर हुसैन टेकरी पर आकर ये शुरूआत बहुत छोटे स्तर से की थी। और मौला ने उनको मानते हुए इस काबिल बनाया कि, वो लगातार ऐसे गरीबों और जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। कोरोना काल में भी उन्होंने कई जगहों पर जा-जाकर गरीबों की मदद की। उनके इस नेक काम के लिए जितनी तारीफ की जाए वो कम होगी।

हर साल आते हैं जायरीन

बता दें कि, धार्मिक आस्था, मान्यता, विश्वास और परम्परा का प्रतीक ये अति प्राचीन स्थल अपने आप में महत्वपूर्ण है। इसकी प्रसिद्धी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, यहां पूरे वर्ष जायरीन आते रहते हैं।

देश के सभी प्रमुख शहरों के अलावा 7 समंदर पार से भी लोग यहां होने वाले धार्मिक समारोहों में योगदान देना अपना सौभाग्य समझते हैं। मायरा फाउंडेशन ट्रस्ट के चेयरमैन शबाब हाशमी ने इस पवित्र स्थल का जिक्र करते हुए मीडिया कर्मियों से बात की।

उन्होंने बताया कि, यौमे विलादत मौला इमाम हुसैन के मौके पर पिछले कई सालों की तरह इस बार भी गरीबों-जरूरतमंदों के बीच राशन बांटा जा रहा है। इमाम हुसैन के सतके में पूरे हिन्दुस्तान की अलग-अलग जगहों पर मायरा फाउंडेशन ट्रस्ट ऐसे काम करती रहती है।

उरई में ‘माई हॉस्पिटल’ बन रहा

इसके अलावा मायरा फाउंडेशन ट्रस्ट जनपद जालौन के उरई में “माई हॉस्पिटल” बनवा रही है। जिससे कई पढ़े-लिखे लोगों को अपने पैरों पर खड़ा होने का मौका मिलेगा और अस्पताल में गरीबों का इलाज नि:शुल्क और पूरे सेवा भाव से किया जाएगा।

जावरा में स्थित सबसे बड़ा और प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हुसैन टेकरी लाखों-करोड़ों लोगों की आस्था और विश्वास का महत्वपूर्ण केंद्र है। यहां हिन्दू और मुस्लिम दोनों धर्म के लोगों की भरपूर आस्था है। यहां के रोजे और इमामबाड़ों की अपनी विशेष महत्ता है।

यहां बरसों से चली आ रही परंपरा व मान्यता आज भी असर दिखाती है। यहां जियारत के साथ मन्नतों का छल्ला बांधा जाता है। जायरीन यहां पर इबादत करते हैं। लोबान की धूनी लेते हैं, और आका हुसैन के दरबार में माथा टेक मन्नतें भी मांगते हैं। बरसों से ये परंपरा यूं ही चली आ रही है।


यह भी पढ़ें:  यूपी में टिकी सबकी निगाहें : नतीजों से पहले शिवपाल सिंह यादव ने सपा गणना अभिकर्ता से की ये अपील

 

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…