तिहाड़ जेल में भूख हड़ताल पर बैठे अलगाववादी नेता यासीन मलिक की बिगड़ी तबीयत, RML अस्पताल में भर्ती

द लीडर। राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल में भूख हड़ताल पर बैठे कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उसे दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यासीन मलिक दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में भर्ती

जेल प्रशासन ने बताया कि, यासीन मलिक को रक्तचाप में उतार-चढ़ाव के कारण आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया है। यासीन मलिक तिहाड़ जेल में भूख हड़ताल पर बैठा हुआ था। पीटीआई के अनुसार, यासीन मलिक ने डॉक्टरों को एक पत्र देकर कहा है कि वो अपना इलाज नहीं करवाना चाहता है।


यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन घोटाले में फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ ED ने दाखिल की चार्जशीट : 113 करोड़ रुपये के गबन का आरोप

 

25 मई को सुनाई गई थी उम्र कैद की सजा

दिल्ली की एक अदालत ने कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक को 25 मई को उम्र कैद की सजा सुनाई थी। मलिक को आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन जुटाने के मामले में सजा सुनाई गई थी। जिसके बाद यासीन मलिक को तिहाड़ जेल में बंद कर दिया गया। लेकिन जेल के अंदर यासिन मलिक भूख हड़ताल पर बैठ गया।

जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट का चीफ यासीन मलिक का कहना था कि, जो उसका मामला विचाराधीन चल रहा है उस पर सही से जांच नहीं की जा रही है, वह चाहता है कि, उसके मामले की सही से जांच पड़ताल की जाए। इसलिए वह जेल के अंदर भूख हड़ताल पर बैठा गया। जेल के आलाअधिकारियों ने यासीन मलिक से भूख हड़ताल बंद करने को कहा लेकिन वह नहीं माना। जिस कारण अब यासिन मलिक की तबीयत बिगड़ गई।

यासीन मलिक पर गंभीर आरोप

56 साल के यासीन मलिक पर भारत में कई आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। टेरर फंडिंग केस में उसे सजा भी हो चुकी है। प्रतिबंधित आतंकी संगठन जम्मू-कश्मीर लिब्रेशन फ्रंट का सरगना यासीन मलिक जम्मू में रुबिया सईद किडनैपिंग केस में सशरीर उपस्थित होने की मांग कर रहा था। इस केस में यासीन मलिक भी आरोपी भी है। जब सरकार ने उसकी ये मांग नहीं मानी तो वो भूख हड़ताल पर बैठ गया।


यह भी पढ़ें: National Herald Case में तीसरी बार सोनिया गांधी से ED की पूछताछ, कांग्रेस ने बोला हमला

 

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…