पाबंदियां हटते ही बढ़ी मुसीबत, इन राज्यों में कोरोना की चपेट में आए स्कूली बच्चे

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। देश में कम होते कोरोना मामलों को लेकर जहां एक तरफ सरकार और लोगों में थोड़ी खुशी थी वहीं अब वो चिंता का विषय बन गई है. क्योंकि कोरोना केसों में कमी आने के बाद देश में दी गई ढील अब लोगों पर भारी पड़ने लगी है. बता दें कि, सरकार के स्कूल खोलने का फैसला अब बच्चों पर भारी पड़ता दिख रहा है. इस समय बेंगलुरु में मात्र एक हफ्ते में 300 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा और हिमाचल के स्कूलों में भी तेजी से केस बढ़ रहे हैं. जिससे ऐसी आशंका जताई जा रही है कि, देश में तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है.

यह भी पढ़ें: मुंबई से बरेली पहुंची पहली फ्लाइट, सिविल एविएशन मंत्री सिंधिया बोले खुल गए तरक्की के द्वार

कोरोना पाबंदियां हटते ही बढ़ी मुसीबत 

कई राज्यों में एक तरफ कोरोना पांबदियां हटाई जा रही है. और इसके साथ ही सभी राज्यों में स्कूलों के साथ-साथ दुकानें बाजार सभी खोलने के निर्देश मिल चुके है. लेकिन स्कूलों में बच्चों के पॉजिटिव आने की खबरों से न सिर्फ अभिभावकों की चिंता बढ़ी है बल्कि लग रहा है कि, देश एक बार फिर कोरोना वायरस की तीसरी लहर की चपेट में आ गया है. फिलहाल कोरोना को मात देने के लिए देश में वैक्सीनेशन का काम जोरों पर चल रहा है. इसके साथ ही सरकार वैक्सीनेशन पर ज्यादा फोकस भी कर रही है. बावजूद इसके स्कूलों में बच्चे पॉजिटिव आ रहे है.

वैज्ञानिक पहले ही दे चुके है तीसरी लहर की चेतावनी

बता दें कि, अभी 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए वैक्सीन नहीं बनी है. जिस कारण तेजी से केस बढ़ने लगे है. जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि, देश में तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है. वैज्ञानिक पहले की तीसरी लहर को लेकर आशंका जता चुके है. वहीं ऐसा माना जा रहा था कि, देश में अगस्त और सितंबर में कोरोना की तीसरी लहर पीक पर होगी. लेकिन अब केस बढ़ने से लग रहा है कि, वो दिन दूर नहीं जब तीसरी लहर काल बनकर अपना कहर बरपाए.

यह भी पढ़ें:  मॉनसून सीजन में भी चमोली के इस गांव में बूंद-बूंद पानी को तरसे लोग

स्कूली बच्चों में कोरोना का कहर

कर्नाटक के बेंगलुरु में हाल में जो तस्वीर निकलकर सामने आई है वो काफी भयावह है. जिसने न सिर्फ अभिभावकों को रोंगटे खड़े कर दिए है बल्कि देश की चिंता भी बढ़ा दी है. बता दें कि, बेंगलुरु में मात्र एक हफ्ते में तीन सौ से ज्यादा बच्चे कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके है. जिसमें 0 से 9 साल के करीब 127 और 10 से 19 साल के करीब 174 बच्चे शामिल है. बता दें कि, ये आंकड़ा पांच अगस्त से दस अगस्त के बीच का है.

इन राज्यों में भी बच्चे हुए संक्रमित 

वहीं दूसरे राज्यों में भी बच्चे कोरोवा वायरस का शिकार हो रहे है. हिमाचल प्रदेश में करीब 62 छात्र कोविड की चपेट में आए हैं, पंजाब में भी 27 स्कूली बच्चे कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. हरियाणा के स्कूलों में भी कोरोना के केस दिखे हैं. स्कूलों में लगातार आ रहे कोरोना के मामलों के कारण सरकारें एक बार फिर सकते में आई हैं. अब हिमाचल प्रदेश ने 22 अगस्त तक स्कूल बंद करने की बात कही है.

यह भी पढ़ें:  वैक्सीनेशन की बढ़ेगी रफ्तार, अब इंडिया में भी लग सकेंगे फाइजर के टीके

कोरोना ने डराया…अब फिर बढ़ेगी सख्ती 

इसके साथ ही पंजाब की ओर से भी स्कूलों में सख्ती बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि हरियाणा में नौवीं से बारहवीं तक के स्कूल जुलाई में खोले गए थे, जबकि पंजाब ने अगस्त की शुरुआत में स्कूल खोले थे. हरियाणा ने भी 2 अगस्त से 9-12वीं तक के छात्रों को स्कूल बुलाना शुरू किया था. लेकिन अब कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार फिर से सजग हो गई है. और फिर पाबंदियां बढ़ाने की बात कह रही है.

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…