संजय राउत का बीजेपी पर हमला, हमें लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ना पड़ेगा

द लीडर हिंदी: देश में इनदिनों ईडी काफी चर्चा में है. विपक्ष के जुबान पर ईडी का नाम है.ईडी ने सभी विपक्ष नेताओं को आडे हाथों ले रखा है. वही ईडी की कमान मौजूदा सरकार के हाथों में है. जिसके जरिये वो अपने कार्य को अंजाम देती है. जिसको लेकर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के सांसद संजय राउत ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ईडी भाजपा की एक्सटेंडेड ब्रांच है. आरएसएस के बाद बीजेपी अगर किसी को मानती है तो वह ईडी को मानती है.

यह सबको पता है. इसके बाद उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, झारखंड, पश्चिम बंगाल का खेल ईडी ने किया है. अजित पवार के बारे में तो खुद प्रधानमंत्री ने कहा था, लेकिन ईडी वहां नहीं पहुंची.हमें लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ना पड़ेगा. बता दें पिछले कुछ दिनों से ईडी की टीम लगातार विपक्ष नेताओं पर दवाब बनाने की कोशिश में लगी है. कभी समन जारी कर रही है. या फिर पूछताछ कर रही है.

हाल ही में बिहार में लालू के साथ तेजस्वी तो दिल्ली में सीएम केजरीवाल पर समन पर समन जारी करना ईडी की रणनीति को साबित कर रहा है.इस दौरान संजय राउत ने चंडीगढ़ महापौर चुनाव के संबंध में सुप्रीम कोर्ट की ‘लोकतंत्र की हत्या’ वाली टिप्पणी पर कहा कि संज्ञान लेने से क्या होता है? महाराष्ट्र में भी संज्ञान लिया गया.

लेकिन लोकतंत्र की हत्या सबसे पहले महाराष्ट्र में हुई.सुप्रीम कोर्ट ने क्या किया? सुप्रीम कोर्ट पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को सुना तक नहीं और गलत फैसला देकर एक असंवैधानिक सरकार की स्थापना की. अब देखते हैं कि सुप्रीम कोर्ट आगे क्या करने वाला है.

अभी दो दिन पहले देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भारत रत्न देने के फैसले का शिवसेना (यूबीटी) ने स्वागत करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा था.पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय राउत ने कहा था बीजेपी के वरिष्ठ नेता में प्रधानमंत्री बनने की काबिलियत थी लेकिन उन्हें दरकिनार कर दिया गया.अब संजय रावत ने आरएसएस और ईडी पर वार किया है.राउत लगातार बीजेपी सरकार पर हमलावर होते दिखाई दे रहे है.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…