द लीडर : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU)के इस्लामिक स्टडीज डिपोर्टमेंट में सनातन धर्म का अध्ययन भी कराया जाएगा. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये इच्छा पूरी करने की तैयारी कर ली है. जो उन्होंने एएमयू के शताब्दी समारोह को वर्चुअली संबोधित करने के दौरान ज़ाहिर की थी. एएमयू कंपरेटिव रिलीज़न (तुलनात्मक अध्ययन) के तहत सभी धर्मों के बारे में पढ़ाएगा. डिपोर्टमेंट के चेयरर्सन ने ये प्रस्ताव रखा है. एएमयू के प्रवक्ता एम शफी किदवई ने इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा कि, अगले सत्र में तुलनात्मक अध्ययन पर एक कोर्स शुरू किया जा रहा है. जिसमें इस्लाम के अलावा सनातन और दूसरे धर्मों के ग्रंथ पढ़ाए जाएंगे. (Aligarh Muslim University Sanatan Dharma)
एएमयू में ये कोर्स ऐसे वक़्त में प्रारंभ होने जा रहा है, जब हाल ही में इलाहाबाद विश्वविद्यालय में हिंदू ज्योतिष और कर्मकांड पाठ्यक्रम शुरू करने का फ़ैसला किया गया है.
एएमयू में साल 1948 से इस्लामिक स्टडीज की पढ़ाई हो रही है. जिसमें लगभग 1000 से ज़्यादा छात्र-छात्राएं स्नातक, परास्नातक और पीएचडी पाठ्यक्रम में इनरोल हो चुके हैं. वर्तमान में ईरान, थाईलैंड, बांग्लादेश और मध्य एशियाई कंट्रीज के क़रीब 10 स्टूडेंट्स रिसर्च कर रहे हैं. विभाग में 70 हज़ार पुस्तकों का भंडारण है.
इसे भी पढ़ें-अब दुनिया में कहीं से भी संग-ए-असवद चूम सकेंगे मुसलमान, हज उमरा पर जाने वाले ज़रूर देखें
इस्लामिक अध्ययन विभाग के अध्यक्ष मुहम्मद इस्माइल ने कहा कि, इस्लाम के अध्ययन की तरह ही अब सनातन धर्म और दूसरे मज़हबों से संबंधित शिक्षा देने की ख़्वाहिश रखते हैं. नए सिलेबस में वेद पुराण, रामायण, गीता और उप-निषद पर पाठ होंगे. इसके अलावा बौद्ध, जैन, सिख और दूसरे धर्मों की शिक्षा दी जाएगी. (Aligarh Muslim University Sanatan Dharma)
पिछले साल अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का शताब्दी समारोह हुआ था, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन संबोधित किया था. इस दौरान पीएम ने अपने संबोधन में एएमयू में छात्रों को भारतीय संस्कृति से रूबरू कराए जाने की बात भी कही थी.
बहरहाल, अब विभाग ने इस प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है और माना जा रहा है कि अगले सेशन 2022-2023 में इसकी पढ़ाई भी प्रारंभ हो जाएगी. कंप्रेटिव रिलीज़न नाम से ये कोर्स शुरू किया जाएगा. जिसमें स्नातक और परास्नातक के छात्र-छात्राओं को तुलनात्मक रूप से विस्तार से पढ़ाया जाएगा.
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी यूपी के ज़िला अलीगढ़ में है, जो 467.6 हेक्टेयर में फैली है. ये विश्वविद्यालय भारत के नामचीन शिक्षण संस्थानों में शामिल है. कैंपस में शानदार हॉस्टल और लाखों किताबों के भंडावरण वाले शानदान पुस्तकालय हैं. नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेंमवर्क में एएमयू का दसवां स्थान रहा है. (Aligarh Muslim University Sanatan Dharma)