आर्यन खान केस में बुरे फंसे समीर वानखेड़े, जानिए पत्नी क्रांति वानखेड़े ने क्या कहा ?

द लीडर। क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार आर्यन खान पिछले 18 दिन से जेल की हवा खा रहा है। इस मामले में आर्यन 8 अक्तूबर से मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं। उस पर NDPS कानून के तहत ड्रग्स रखने और इस्तेमाल करने का आरोप है। आर्यन खान ड्रग्स मामले की जांच कर रहे एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को लेकर कई आरोप लग रहे हैं. अब उनकी पत्नी क्रांति वानखेड़े ने इन आरोपों पर विस्तार से सफाई पेश की है. क्रांति ने दावा किया है कि, अगर समीर वानखेड़े ने उगाही की होती तो हम लोग महल में रह रहे होते. ऐसे में उगाही के जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वह गलत हैं. उन्होंने यह भी सवाल किया कि, अभी ही क्यों समीर वानखेड़े को निशाना बनाया जा रहा है?

समीर ने हमेशा अब तक ईमानदारी से ही काम किया

समीर की पत्नी क्रांति ने दावा किया है कि, उनके पति को काम करने से रोका जा रहा है. समीर ने हमेशा अब तक ईमानदारी से ही काम किया है और इसी की वजह से यह सब साबित करना पड़ रहा है. क्रांति ने साफ किया कि, समीर वानखेड़े हिंदू परिवार में पैदा हुए थे. समीर दाऊद वानखेड़े वाले सर्टिफिकेट पर उनकी पत्नी क्रांति ने बताया कि, मुझे नहीं पता कि, इन लोगों ने कैसे तैयार किया है. यह भी नहीं पता कि, क्या इसे रातभर बनाया गया है या नहीं. इसकी सफाई दी जा चुकी है. वहीं, जब समीर वानखेड़े की मां के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि, वह मुस्लिम थीं और उन्होंने अपने धर्म को बदलकर हिंदू बनी थीं. यह जानकारी भी हमने मीडिया को दे दी थी.


यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन के 11 महीने पूरे होने पर आज किसान पूरे देश भर में करेंगे देशव्यापी प्रदर्शन


 

एक महिला की प्राइवेसी को चौराहे पर क्यों रखा जा रहा ?

क्रांति वानखेड़े ने जानकारी दी कि, समीर वानखेड़े की पहले भी शादी हो चुकी थी. उनका नाम शबाना कुरेशी नाम है. मुझे इस बात का बुरा लग रहा है कि, एक महिला की प्राइवेसी को चौराहे पर क्यों रखा जा रहा है. क्या उनकी पर्सनल लाइफ नहीं है? एक फोटो को सबके सामने डाल दी गई. समीर वानखेड़े की पत्नी ने कहा कि, पूरी जनता को पता है कि, समीर वानखेड़े की मां मुस्लिम थीं. वह कुछ दिन पहले तक अपनी मां से रोज मिलने के लिए कब्रिस्तान जाते थे. इसमें क्या छिपाने वाली बात है. सबको सच्चाई पता है.

25 करोड़ वाली डील पर क्या बोलीं क्रांति?

आर्यन मामले के गवाह प्रभाकर सेल ने बीते दिन दावा किया था कि, आर्यन को छोड़ने के लिए 25 करोड़ की डील हो रही थी, जिसमें 18 करोड़ पर सहमति बनी थी. इसमें आठ करोड़ रुपये समीर को दिए जाने थे. प्रभाकर के इन आरोपों पर समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति ने सफाई दी कि, इतनी सारी चीजें प्रभाकर ने कोर्ट में क्यों नहीं रखी? कुछ सबूत देने चाहिए. कुछ शेयर किया जाना चाहिए कि, समीर वानखेड़े के साथ यह बात हुई है, लेकिन नहीं किया जा सकता है. डंके की चोट पर कहती हूं कि, मेरे पति के खिलाफ कोई सबूत लाकर दिखा दे.

वानखेड़े के खिलाफ NCP नेता नवाब मलिक ने मोर्चा खोला

बता दें कि, आर्यन ड्रग्स केस में NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ NCP नेता नवाब मलिक ने मोर्चा खोला है। मलिक लगातार वानखेड़े के काम करने के तरीकों पर सवाल उठा रहे हैं। अब उन्होंने वानखेड़े पर आरोप लगाया है कि, उन्होंने अपनी जाति और धर्म की सच्चाई सबसे छुपाई। मलिक ने कहा कि, समीर दाऊद वानखेड़े फर्जी आदमी हैं। उनका बर्थ सर्टिफिकेट समीर दाऊद वानखेड़े के नाम का है। बर्थ सर्टिफिकेट में टेम्परिंग करके उनके पिता ने जो नाम बदला था, उसके आधार पर कास्ट सर्टिफिकेट निकाला गया। इसके बाद दलित कैंडिडेट का हक मारकर वे IRS अफसर बन गए हैं।


यह भी पढ़ें:  धर्म की आड़ : देश में मजहबी पागलपन, प्रपंच-उत्पात का राजकायम कर रही-गणेश शंकर विद्यार्थी


 

मलिक बोले- इनकी पूरी जिंदगी फर्जीवाड़े से शुरू हुई

मलिक ने ट्विटर पर एक दस्तावेज की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि, फर्जीवाड़ा यहीं से शुरू हुआ। यह दस्तावेज कथित तौर पर समीर वानखेड़े का जन्म प्रमाणपत्र है। मलिक ने कहा कि, बर्थ सर्टिफिकेट के मुताबिक, समीर की माता मुस्लिम थीं। उन्होंने इस तस्वीर के साथ समीर दाऊद वानखेड़े नाम भी लिखा। मलिक ने कहा कि, इनकी पूरी जिंदगी फर्जीवाड़े से शुरू हुई और आज भी यह फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। अलग-अलग फर्जी मामलों को बनाना, उनसे एक्सटॉर्शन मनी वसूलना ऐसे काम हो रहे हैं। कुछ बिल्डरो के पास ये पैसे पार्क किए जाते हैं। ये बिल्डर इनकी पत्नी के कम्पनी में वही पैसा लगाते हैं। हवाले से भी पैसे भेजे जाते हैं। जैसा हमने कहा, वह काला अध्याय यहीं से शुरू हुआ है।

मलिक के आरोप का जवाब वानखेड़े की पत्नी क्रांति ने दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैं और मेरे पति समीर जन्म से हिंदू हैं। हमने कभी कोई दूसरा धर्म नहीं अपनाया। हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। समीर के पिता ने भी मेरी मुस्लिम सास से शादी की थी, जो अब नहीं हैं। समीर की पहले वाली शादी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत हुई थी। 2016 में उनका तलाक हो गया। हमारी शादी हिंदू विवाह अधिनियम 2017 के तहत हुई है।

वानखेड़े ने कहा- कानूनी लड़ाई जारी रखूंगा

इस आरोप पर वानखेड़े का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन NCB सूत्रों के मुताबिक, वानखेड़े ने कहा, ‘मेरी जाति के बारे में ऐसी घटिया बातें कही जा रही हैं जिसका ड्रग्स केस से कोई लेना-देना नहीं है। इस मामले में मेरी मृत माता का भी नाम घसीटा जा रहा है। किसी को भी मेरी जाति और धर्म के बारे में सच जानना है तो वह मेरे पैतृक गांव जाकर मेरे दादा-परदादा के बारे में सच जान सकता है। मैं इस सब के खिलाफ कानूनी लड़ाई जारी रखूंगा। कोर्ट के बाहर मैं ज्यादा कुछ कहना नहीं चाहता।


यह भी पढ़ें:  दुनिया का खुशहाल और विकसित देश कैसे तबाह हो सकता है, यमन इसकी सबसे बड़ी मिसाल!


 

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…