Hate Politics : हजरत आयशा की आपत्तिजनक फोटो शेयर करने वाले सपा जिला उपाध्यक्ष को जेल, पार्टी ने निकाला

द लीडर : नबी की शान में गुस्ताखी या इस्लाम और मुसलानों के खिलाफ बदजुबानी, राजनीति में सफलता का एक नया ट्रेंड बनता जा रहा है. हैरत इस बात कि है कि कमोबेश सारे ही राजनीतिक दल, ऐसे नेताओं को स्वीकारते जा रहे हैं. जो नफरत की सियासत में माहिर हैं. मुस्लिम समाज और संगठन तहरीक-ए-फरोग इस्लामी, रजा एकेडमी जब पैगंबर-ए-इस्लाम की तौहीन के खिलाफ सख्त कानून बनाए जाने की मुहिम चला रही हैं. उसी वक्त उत्तर प्रदेश के बदायूं से समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रामवीर सिंह कश्यप ने पैगंबर-ए-इस्लाम की बीवी हजरत आयशा का जताकर एक बेहद आपित्तजनक फोटो, अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. (Hazrat Ayesha Ramveer Samajwadi )

 

सपा नेता की इस हरकत पर जिले के मुस्लिम समाज के बीच से कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई. इलाके के साथ जिले भर के मुस्लिम समाज के बीच से कार्रवाई की मांग बुलंद हुई. रामवीर उसहैत के बारीखेड़ा गांव में रहते हैं. उनके खिलाफ उसहैत थाने में तहरीर दी गई.

जिस पर पुलिस ने रामवीर के खिलाफ 151 के तहत मामला पंजीकृत कर, चालान कर दिया. लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई से लोग संतुष्ट नहीं हुए और धार्मिक भावनाएं भड़काए जाने की धाराओं में केस दर्ज किए जाने की मांग उठाई.


इसे भी पढ़ें –Hate Speech : नबी की शान में गुस्ताखी से मुस्लिम समाज में बढ़ती नाराजगी, फिर सड़क पर विरोध की तैयारी


 

उधर, उत्तर प्रदेश वक्फ विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष और शहर विधायक रहे आबिद रजा ने एसएसपी को पत्र भेजा. जिसमें रामवीर के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने और देशद्रोह के तहत कार्रवाई की मांग की.

आबिद रजा ने कहा कि रामवीर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करके, उन्हें जेल भेजा जाए. क्योंकि उन्होंने मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाई है. (Hazrat Ayesha Ramveer Samajwadi )

समाज के बढ़ते आक्रोश के बीच पुलिस ने रामवीर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा-295-ए और आइटी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया और उन्हें जेल भेज दिया है.

पूर्व विधायक आबिद रजा ने आपत्तिजनक पोस्ट जनरेट करने वाले का पता लगाकार उसके खिलाफ भी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है. ये कहते हुए कि राज्य के चुनाव नजदीक हैं. इसलिए सांप्रदायिकत ताकतें माहौल बिगाड़ना चाहते हैं.

विधासनसभा चुनाव की तैयारियों के बीच समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष की ओर से ऐसी हरकत का सामने आना, सपा के खिलाफ खिलाफ भी जनाक्रोश पैदा कर गया है. दरअसल, घटना के पहले दिन तो पार्टी ने अपने उपाध्यक्ष की इस करतूत को नजरंदाज कर दिया.

लेकिन मुस्लिम समाज की बढ़ती नाराजगी और कार्रवाई के दबाव के मद्​देनजर रामवीर के खिलाफ आनन-फानन में कार्रवाई का फैसला करना पड़ा. पार्टी ने रामवीर को जिला उपाध्यक्ष पद से हटाने के साथ ही उन्हें निष्कासित भी कर दिया गया है. (Hazrat Ayesha Ramveer Samajwadi )


इसे भी पढ़ें- मध्य प्रदेश से लेकर हरियाणा, यूपी और राजस्थान तक, हिंसक भीड़ के निशाने पर क्यों हैं गरीब मुसलमान


 

सनद रहे कि पिछले कुछ अरसे से पैगंबर-ए-इस्लाम, कुरान और मुस्लिम समाज को लेकर लगातार आपत्तिजनक बातें, हिंसक नारेबाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं. दिल्ली के जंतर-मंतर पर बाकायदा एक आंदोलन भी हो चुका है.

इन घटनाओं ने मुस्लिम समाज की बेचैनी बढ़ा दी है. इसी के विरोध में तहरीक-ए-फरोग इस्लामी ने 24 अगस्त को दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रोटेस्ट किया था. हालांकि प्रोटेस्ट की शुरुआत में ही पुलिस ने उलमा को हिरासत में ले लिया, जिन्हें उसी रात छोड़ दिया गया था.

रामवीर के खिलाफ एफआइआर

तहरीक ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक मांग पत्र भेजा है, जिसमें पैगंबर-ए-इस्लाम या धार्मिक आधार पर नफरत फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की जरूरत जताई है.

वहीं, मुंबई की रजा एकेडमी ने मुफ्ती आजम-ए-हिंद के 41वें उर्स के मौके पर उलमा के साथ एक बैठक की. जिसमें पैंगबर-ए-इस्लाम की शान में गुस्ताखी के खिलाफ कानून लाए जाने की मांग उठाने का फैसला किया है. (Hazrat Ayesha Ramveer Samajwadi )

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…