‘सिकंदर’ की रिलीज डेट का सस्पेंस सलमान खान ने किया दूर, ये होगी डेट…

द लीडर हिंदी: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाका करने को तैयार हैं और इस बार वो अकेले नहीं, नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना भी उनके साथ होंगी! साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर जो बेसब्री थी, अब उसकी रिलीज डेट पर खुद सलमान खान ने मुहर लगा दी है।

30 मार्च को ईद पर होगा फुल एक्शन धमाका!

सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया पर ‘सिकंदर’ का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा– “30 मार्च को दुनिया भर के सिनेमाघरों में मिलते हैं… सिकंदर।” और भाईजान जैसे ही बोले, फैंस का दिल धड़क उठा! कमेंट सेक्शन में फैंस बोले– “बॉलीवुड के असली सिकंदर आ रहे हैं!”, “ईद 2025 = ब्लॉकबस्टर!”, और कोई बोला – “भाई फिर से बॉक्स ऑफिस पर राज करेंगे!”

नया पोस्टर देख फैंस बोले– ‘महाराजा मूड ऑन’

जारी किए गए पोस्टर में सलमान खान हाथ में तलवार लिए ऐसे लुक में नजर आ रहे हैं कि फैंस बस यही कह रहे हैं– “भाई जान को इस अवतार में देखकर रौंगटे खड़े हो गए!” ये लुक दे रहा है एक्शन, इमोशन और इंटेंस ड्रामा का जबरदस्त फील!

‘सिकंदर नाचे’ और दो टीजर ने पहले ही मचाया तूफान

फिल्म का टाइटल ट्रैक ‘सिकंदर नाचे’ रिलीज हो चुका है और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 27 फरवरी को रिलीज हुआ टीजर तो पहले ही ट्रेंड कर रहा था! अब तक दो टीजर और तीन गाने आ चुके हैं – और अब ट्रेलर का है फैंस को बेसब्री से इंतजार, जो रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हफ्ते के अंत तक आने वाला है!

सलमान और एआर मुरुगादॉस का एक्शन

‘सिकंदर’ के साथ पहली बार सलमान खान ने साउथ के सुपरहिट डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस के साथ हाथ मिलाया है और बतौर प्रोड्यूसर फिर साथ हैं साजिद नाडियाडवाला, जिनके साथ सलमान ने ‘किक’ जैसी मेगा हिट दी थी।

फिल्म की स्टारकास्ट

  • सलमान खान – एक्शन अवतार में, सिकंदर बनकर
  • रश्मिका मंदाना – पहली बार सलमान के साथ!
  • काजल अग्रवाल, सत्यराज और प्रतीक बब्बर – दमदार सपोर्टिंग रोल में

अब ट्रेलर का इंतजार

भाईजान की एंट्री और ईद का त्योहार – इससे बड़ा बॉलीवुड कंबिनेशन क्या हो सकता है? अब बस फैंस को इंतजार है ट्रेलर का… और फिर 30 मार्च को सिनेमाघरों में होने वाली है असली दिवाली, वो भी ईद पर!

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

ईकोइल (ECOIL): पुराने जले खाद्य तेल से बायोडीजल तक, एक वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी ने शार्क टैंक इंडिया 4 में मचाई धूम

मुंबई- राजस्थान से शुरू हुई एक भारतीय कंपनी, ईकोइल (ECOIL), ने टीवी शो _शार्क टैंक इंडिया 4_ में अपनी अनोखी पहल से सबका दिल जीत लिया। पर्यावरण संरक्षण के लिए…

बरेली में 12वीं फेल बनकर घूम रहा था इंटेलीजेंस का डायरेक्टर, ऐसे फंसा

बरेली में इंटेलीजेंस नेटवर्क का डायरेक्टर बनकर घूमने वाले 12वीं फेल नटवरलाल को थाना प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।