राजेश्वर सिंह के लिए साक्षी महाराज ने किया प्रचार : विपक्ष पर बोला हमला, कहा- अब देश में 4 बीवी और 40 बच्चे नहीं चलेंगे…

द लीडर। यूपी में सोमवार यानि 14 फरवरी को दूसरे चरण का मतदान है। पहले चरण का मतदान कल संपन्न हो गया। वहीं अब सभी पार्टियों के नेता चुनावी मैदान में उतरकर जनता को संबोधित कर रहे है। इस बीच उत्तर प्रदेश की उन्नाव विधानसभा सीट से भाजपा सांसद हरि सच्चिदानन्द साक्षी महाराज ने सरोजनीनगर में पार्टी के प्रत्याशी राजेश्वर सिंह के लिए प्रचार किया।

साक्षी महाराज सरोजनीनगर स्कूटर्स इंडिया चौराहा स्थित एक होटल में लोधी समाज द्वारा आयोजित समारोह में पहुंचे थे। लोधी समाज ने पूर्व ED अधिकारी राजेश्वर सिंह के समर्थन में स्वागत समारोह आयोजित किया था।

BJP सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून लेकर आएगी

भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि, पीएम नरेन्द्र मोदी, हमारे देश के प्रधानमंत्री तो है ही, साथ ही पूरे विश्व के नेता भी हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार आने वाले वक़्त में जनसंख्या नियंत्रण और समान आचार संहिता कानून लेकर आएगी। जनसंख्या को लेकर सर्वोच्च न्यायालय भी चिन्तित है। उन्होंने कहा कि, इस देश में अब चार बीवी, 40 बच्चे नहीं चलेगा।


यह भी पढ़ें: कर्नाटक हिजाब विवाद के विरोध में महाराष्ट्र में जमा हुए हजारों लोग, जमीयत-उलेमा-ए-हिंद पर केस दर्ज

 

साक्षी महाराज ने आगे कहा कि, राजेश्वर सिंह के परिवार के कई सदस्य प्रशासनिक सेवा में हैं। वह खुद ED में जॉइंट डायरेक्टर रहे। वह MLA या मंत्री बनने के लिए नहीं बल्कि राष्ट्र सेवा के लिए भाजपा में आए हैं।

पीएम मोदी और सीएम योगी ने हर वर्ग के लिए काम किया

उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी और सीएम योगी की सरकार ने उज्जवला गैस योजना, पीएम आवास योजना, सौभाग्य योजना, किसान सम्मान निधि योजना, शौचालय योजना, जैसी कई योजनाएं शुरू की, जो किसी एक वर्ग नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए हैं।

जो राम और हिंदू की बात नहीं करेगा, वह राजनीति नहीं कर सकता

सांसद हरि सच्चिदानंद साक्षी ने कहा है कि, जो राम और हिंदू की बात नहीं करेगा, वह देश की राजनीति नहीं कर सकता। मोदी व योगी इतिहास बना रहे हैं। कश्मीर से धारा 370 हट चुकी है। अयोध्या में राम मंदिर का 500 वर्ष पुराना झगड़ा सुलझ चुका है और भव्य मंदिर बन रहा है। सर्व समाज के लिए योजनाएं चल रही हैं।

सपा सरकार बनी तो माफिया फिर सरकार चलाएंगे

सपा पर प्रहार करते उन्होंने कहा कि, उनकी सरकार माफिया चलाते थे। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजम खां, मुख्तार अंसारी व अतीक अहमद को जेल भेजा है। अगर सपा सरकार बनी तो ऐसे लोग फिर सरकार चलाएंगे।

उन्होंने कहा कि, विरोधी दल के नेता सिर्फ एक समुदाय के लोगों का विकास करने की बात करते है। उन्होंने कहा कि, सीएम योगी ने जिन माफियाओं को जेल भेजा है, अगर सपा सरकार आई तो जेल में बैठे वही माफिया सरकार चलाएंगे।

राष्ट्र सेवा का भाव लेकर राजनीति में आया हूं – राजेश्वर

सभा में प्रत्याशी राजेश्वर सिंह ने कहा कि, प्रवर्तन निदेशालय में रहकर उन्होंने अपराधियों व भ्रष्टाचारियों के खिलाफ काफी कार्रवाई की। अवैध तरीके लूटी गई करोड़ों की संपत्ति इनसे जब्त की। नौकरी के दौरान यह एहसास हुआ कि सरकार में रहकर ही इन अपराधियों के खिलाफ ऐसा कानून बनाया जा सकता है कि ये दोबारा कानून के साथ न खेल सकें।

उन्होंने कहा कि, परिवारवादी, वंशवादी व तुष्टिकरण करने वाली पार्टियां देश को तोड़ने में लगी हैं। सरकार में रहकर ही इन्हें खत्म किया जा सकता है। वह राष्ट्र की सेवा के लिए राजनीति में आए हैं।

सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र को प्रदेश ही नहीं देश का नंबर एक विधानसभा क्षेत्र बनाएंगे। किसानों की आय दोगुनी करने के लिए योजनाओं को धरातल पर लाएंगे। युवा वर्ग का भविष्य सुधारने के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ मिलकर काम करेंगे।


यह भी पढ़ें:  हिजाब विवाद : मुस्लिम लड़कियों के फोन नंबर शेयर करने का आरोप, ओवैसी बोले- मुस्कान जैसी लड़कियां खतरें में हैं तो मैं Z+ सिक्योरिटी लेकर क्या करूंगा

 

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…