कर्नल यूनुस खां के बेटे और रामपुर नवाब घराने के दामाद साहिबजादा मोहम्मद इरफान का इंतकाल

द लीडर : रामपुर से पूर्व सांसद बेगम नूरबानो के दामाद और पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां के बहनोई साहिबजादा मोहम्मद इरफान खां का रविवार देर रात मंंबई के लीलावती अस्पताल में निधन हो गया. वह 67 साल के थे. और पिछले 11 वर्षों से कैंसर से जूझ रहे थे. उनके इंतकाल की खबर से नूरमहल में गम का माहौल है.

पूर्व मंत्री नवेद मियां ने मोहम्मद इरफान खान के इंतकाल की खबर साझा की है. नवेद मियां के पीआरओ काशिफ खां के मुताबिक परिवार के सभी सदस्य मुंबई पहुंच गए हैं. मोहम्मद इरफान खान नवाबजादी समन अली खान के शौहर थे. अब परिवार में समन अली खान के साथ इनके दो बेटे हैं.

कर्नल यूनुस खां के बेटे थे इरफ़ान खां

पूर्व मंत्री नवेद मियां के पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि नवाबजादी समन अली खान के शौहर साहिबजादा मोहम्मद इरफान खां के पिता रामपुर के वीर सपूत साहिबजादा कर्नल यूनुस खां और दादा इस रियासत के मुख्यमंत्री रहे सर अब्दुस समद खां थे.


क्या 95 प्रतिशत मुस्लिम आबादी वाले केंद्र शासित राज्य “लक्षद्वीप’ पर हिंदुत्ववादी एजेंडा थोपना चाहते हैं प्रशासक प्रफुल पटेल


 

कुछ समय पूर्व ही रामपुर में गांधी समाधि पर साहिबजादा कर्नल यूनुस खां की प्रतिमा स्थापित की गई है. नवाब गेट का नाम भी अब साहिबजादा कर्नल युनुस खां द्वार है. कर्नल यूनुस खां ने 1948 की भारत-पाक जंग और 1962 में भारत-चीन युद्घ में हिस्सा लिया था. वह द्वतीय विश्व युद्घ में बर्मा में तैनात रहे थे.

शाही खानदान के सभी लोग पहुंचे मुंबई

पीआरओ काशिफ खां के मुताबिक नवाब खानदान के सभी लोग मुंबई पहुंच गए हैं. पूर्व सांसद महताब जमानी बेगम उर्फ बेगम नूरबानो, पूर्व मंत्री नवाब काज़िम अली खां ‘नवेद मियां’, फिरदौस जमानी बेगम, नवाबजादा हैदर अली खां ‘हमज़ा मियां’, शौकत जमानी बेगम समेत पूरा परिवार गमजदा है.

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…