बरेली में लड़की भगाने पर सद्दाम का घर फूंका, पुलिस पर हमला

द लीडर हिंदी : यूपी के ज़िला बरेली में रात फिर सांप्रदायिक बवाल हुआ. लड़की भगाने से आक्रोशित दूसरे संप्रदाय की भीड़ ने लड़के सद्दाम के घर पर रात के अंधेरे में हमला बोल दिया. भीड़ को देखकर घरवाले भाग खड़े हुए. इसके बाद भी लोगों का ग़ुस्सा शांत नहीं हुआ. उन्होंने घर और घर में ही चलने वाली दुकान में आग लगा दी. पुलिस पहुंची तो भीड़ उस पर भी हमलावर हो गई. डायल 112 की जीप में तोड़फोड़ की. पुलिस कर्मियों ने भीड़ से बचकर थाने पर सूचना दी. तब भारी फोर्स सिरौली थाने के गांव चंदुपुरा शिवनगर पहुंचा. हमलावर फरार हो गए हैं. बताया जा रहा है कि अभी एक को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर क़ाबू पाया गया.

बवाल के पीछे की वजह सद्दाम के छह दिन पहले दूसरे संप्रदाय की लड़की को भगा ले जाना बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि लड़की को सद्दाम के घरवालों ने ही पुलिस को सौंप दिया था. तब उसके घरवालों का कहना था कि वो कार्रवाई नहीं चाहते लेकिन पता नहीं रात में क्या हुआ कि सद्दाम के घर पर हमला बोल दिया गया. ख़ैर सद्दाम पुलिस की हिरासत में है. गांव में तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात रखा गया है. एसएसपी और एसपी साउथ मानुष पारीक ने भी गांव पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया.

गांव में बवाल की गाज थाना प्रभारी सिरौली लव सिरौही , हल्क़ा प्रभारी सतवीर सिंह और बीट कांसटेबिल पर गिरी है, तीनों को सस्पेंड कर दिया गया है. आइए-आपको सुनवाते हैं कि इस संबंध में एसएसपी अनुराग आर्य ने हमें क्या जानकारी दी है. दरअसल, इस तरह के मामले पुलिस के लिए चुनौती तो हैं ही. थोड़े-थोड़े अंतराल के बाद क़ानून व्यवस्था के लिए भी ख़तरा बन रहे हैं. दूसरे संप्रदाय के लड़के-लड़कियों के घर से भागकर शादी करने का सिलसिला लगातार बना हुआ है.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का निधन, शोक में बॉलीवुड

द लीडर हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे 87 साल में निधन हो गया. वो पिछले कुछ महीनों से लिवर…

बरेली में किसान को घर से उठाकर अवैधी वसूली में चौकी इंचार्ज समेत 3 सस्पेंड

द लीडर हिंदी: चाहे अपराधी हो या खाकी… गलती करने पर बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य किसी को नहीं बख्शते. क्रिमनलर्स पर उनका सख्त एक्शन जारी है तो भ्रष्ट पुलिस…