नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर इतनी तेजी से फैल रही है कि, हर कोई इसकी चपेट में आ रहा है. देश के जाने माने बिजनेसमैन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रियंका गांधी ने एक वीडियो शेयर करके इसकी जानकारी दी. हालांकि प्रियंका गांधी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. राबर्ट वाड्रा के पॉजिटिव आने के बाद प्रियंका गांधी ने अपना असम का दौरा रद्द कर दिया है. फिलहाल प्रियंका गांधी आइसोलेशन में है.
हाल में कोरोना संक्रमण के संपर्क में आने के चलते मुझे अपना असम दौरा रद्द करना पड़ रहा है। मेरी कल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है मगर डॉक्टरों की सलाह पर मैं अगले कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहूँगी। इस असुविधा के लिए मैं आप सभी से क्षमाप्रार्थी हूँ। मैं कांग्रेस विजय की प्रार्थना करती हूँ pic.twitter.com/B1PlDyR8rc
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 2, 2021
बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी भी कोरोना की चपेट में
बॉलीवुड में कोरोना की लहर ने कई एक्टर्स को अपनी चपेट में ले लिया है. रोज किसी न किसी एक्टर को वायरस से संक्रमित पाया जा रहा है. बता दें कि, कोविड-19 मामले फिर से बढ़ रहे हैं। हाल ही में यह खबर आई थी कि, आर माधवन, आमिर खान, बप्पी लहरी, मनोज वाजपेयी, सिद्धांत चतुर्वेदी, तारा सुतारिया और सतीश कौशिक जैसे बॉलीवुड कलाकार कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।
यह भी पढ़े : #CoronaVirus: विकराल हुआ कोरोना, 24 घंटे में 81,466 नए केस, 469 लोगों की मौत
कोरोना वायरस की शिकार हुईं आलिया भट्ट
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट कोरोना से संक्रमित हैं. अभिनेत्री आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम के जरिए खुद के पॉजिटिव होने की जानकारी दी. अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “हैलो, मैं कोविड संक्रमित हो गई हूं. मैं घर पर ही हूं और मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है. डॉक्टर्स के निर्देशों पर सभी कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन कर रही हूं. आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया, आप सभी अपना ख्याल रखें।”
दंगल गर्ल फातिमा कोरोना पॉजिटिव
दंगल गर्ल फातिमा सना शेख भी कुछ दिनों पहले कोरोना से संक्रमित हो गई थीं. कोविड टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद फातिमा ने खुद को घर पर ही क्वारनटीन कर लिया था. वह सभी नियमों का पालन भी कर रही हैं. अब फातिमा ने एक पोस्ट शेयर कर अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी है.
यह भी पढ़े : #CoronaVirus: महाराष्ट्र में हालात बेकाबू, ब्लड बैंक में खून की कमी
अमिताभ बच्चन ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
अभिनेता अमिताभ बच्चन कोविड -19 वैक्सीन की अपनी पहली खुराक पाने वाले बॉलीवुड सेलिब्रिटी में से एक हो गए हैं. उन्होंने अपने अनुभव को साझा करते हुए एक ब्लॉग लिखा है. ब्लॉग के जरिए एक्टर ने कहा कि, उन्होंने कोरोना का वैक्सीन लगवाई है. इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने वैक्सीन का डोज लेते हुए की एक फोटो भी फैंस के लिए शेयर की है. फोटो में एक्टर के कर्मचारी वैक्सीन लगाते नजर आ रहे हैं.
T 3861 –
Got it done !
My CoviD vaccination this afternoon ..
All well ..— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 1, 2021
मलाइका अरोड़ा को लगी वैक्सीन की पहली डोज
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज ले ली है. एक्ट्रेस ने लीलावती अस्पताल से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह वैक्सीन लगवाती नजर आ रही हैं. तस्वीर के कैप्शन में मलाइका अरोड़ा ने लिखा, “मैंने कोविड वैक्सीन की पहली डोज ले ली है. क्योंकि इस माहौल हम सब एक साथ हैं.”
यह भी पढ़े : अखिलेश का नही बना सीन , शिवपाल ने लगवाई वैक्सीन
रणबीर कपूर को भी हुआ था कोरोना
बीते दिनों रणबीर कपूर भी कोरोना से संक्रमित हुए थे, जिसके बाद उन्होंने खुद को क्वारंटीन किया. फिलहाल अब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. रणबीर कपूर स्वस्थ होने के बाद अपने घर से बाहर निकले है।
सचिन तेंदुलकर अस्पताल में भर्ती, कुछ दिन पहले हुआ था कोरोना
क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अस्पताल में भर्ती हुए हैं. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि, डॉक्टरों की सलाह पर वह हॉस्पिटल में एडमिट हुए हैं. बता दें, सचिन हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद उन्होंने खुद को घर पर ही क्वारंटीन कर लिया था और जरूरी प्रोटोकॉल फॉलो कर रहे थे.
यह भी पढ़े : #ChandraGrahan 2021: जानिए क्यों खास है इस साल का लगने वाला चंद्र ग्रहण?
अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुल संक्रमित
अब टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रूपाली गांगुली कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं. रूपाली टीवी के सबसे हिट और टीआरपी लिस्ट में नंबर एक शो ‘अनुपमा’ में लीड रोल निभाती हैं. उनके अलावा शो कई कास्ट भी और क्रू भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से रूपाली ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है.
यह भी पढ़े : ताइवान ट्रेन हादसा 36 मरे, 72 घायल