नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

द लीडर हिंदी: महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है. विरोध में इकट्ठा भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया. जवाब में पुलिस ने आंसू गैस के गोले दाग़े और बल प्रयोग के बाद भीड़ को खदेड़ दिया. पथराव में 21 पुलिस कर्मियों के घायल होने की ख़बर है. वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. इस मामले में काफी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनकी बाइक सीज़ कर दी गई हैं.

यह दरगाह काठे गली क्षेत्र में सातपीर के नाम से है. बताते हैं कि यहां नमाज़ भी पढ़ी जाती थी. इसे अवैध बताते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई. हाईकोर्ट के दरगाह को अनाधिकृत क़रार देने के बाद 15 दिन में हटाने का नोटिस जारी किया गया था. दरगाह/मस्जिद तोड़कर हाईकोर्ट के आदेश पर अमल किया गया. इस पर भीड़ ने विरोध में पथराव किया और पुलिस ने आंसू गैस के गोले दाग़े.

बवाल को लेकर पुलिस का अधिकारिक वर्जन भी सामने आया है. काठे गली इलाके में एहतियात के तौर पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है. नासिक के उपायुक्त किरण कुमार के मुताबिक, जब ट्रस्टियों व इलाके के दूसरे प्रमुख व्यक्तियों के साथ दरगाह को हटाने को लेकर बात की जा रही थी. तभी मौके पर भारी भीड़ आ गई और उसने पत्थरबाजी शुरू कर दी थी. पत्थराबाजी में घायल हुए पुलिसकर्मियों का उपचार चल रहा है.

डीसीपी के अनुसार, भीड़ ने न सिर्फ पुलिस टीम पर हमला बोला बल्कि वहां खड़े वाहनों को भी निशाना बनाया. स्थिति संभालने के लिए पुलिस फोर्स ने हल्का बल का उपयोग किया. पथराव कर रही भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. बवाल में अब तक 15 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है. इलाके से 57 संदिग्ध बाइकें जब्त की हैं.

  • Abhinav Rastogi

    पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

    Related Posts

    Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

    बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

    मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

    National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…