दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में बड़ा खुलासा, ऐसे रची गई थी लाल किले के अंदर प्रवेश करने की साजिश ?

नई दिल्ली। पुलिस ने दिल्ली के तीस हजारी अदालत में लाल किला हिंसा को लेकर चार्जशीट फ़ाइल की थी. सूत्रों के मुताबिक, चार्जशीट में पुलिस ने खुलासा किया है कि, कैसे लाल किले के अंदर प्रवेश करने की साजिश रची गई थी.

यह भी पढ़े: पीएनबी घोटाले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, क्यूबा भागने की फिराक में था मेहुल चोकसी

लाल किले में किसान सोची समझी साजिश के तहत दाखिल हुए थे

चार्जशीट में पुलिस ने खुलासा किया है कि, 26 जनवरी को लाल किले में किसान सोची समझी साजिश के तहत दाखिल हुए थे और लाल किले पर कब्जा करके लाल किले को नया प्रोटेस्ट साइट बनाना इनका मकसद था.

आरोपियों को बड़ी रकम देने का वायदा भी किया गया

इतना ही नहीं ,26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके को बेहद सोच समझकर चुना गया, जिससे देश और विदेश में सरकार की किरकिरी हो और सरकार को शर्मिंदा किया जा सके.

यह भी पढ़े: #CoronaVaccination: वैक्सीनेशन के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर भारत, अब तक इतने लोगों को लगा टीका

दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में लिखा है कि, लाल किले में तिरंगा झंडा उतारकर निशान साहब और किसान झंडा फहराने वाले आरोपियों को बड़ी रकम देने का वायदा भी किया गया था.

नवंबर और दिसंबर महीने में रची गयी थी साजिश

चार्जशीट के मुताबिक, 26 जनवरी को लाल किले पर हुई साजिश साल 2020 के नवंबर और दिसंबर महीने में रची गयी थी. जिसके लिए पंजाब और हरियाणा से बड़ी संख्या में ट्रैक्टर खरीदे गए. दिल्ली पुलिस ने पंजाब और हरियाणा में ट्रैक्टर की खरीद फरोख्त के डेटा को भी चार्जशीट का हिस्सा बनाया है.

ऐसे रची गई थी लाल किले के अंदर प्रवेश करने की साजिश

26 जनवरी को राजधानी दिल्ली के लाल किले के अंदर और उसके बाहर जमकर हिंसा-तोड़फोड़ हुई थी. किसान आंदोलन की आड़ में देश की ऐतिहासिक और देश के अभिमान माने जाने वाले लाल किले पर तिरंगा झंडे का अपमान किया गया था. और उसकी जगह एक अन्य झंडे के साथ-साथ किसानों के संगठन से जुड़े झंडे को फहराया गया था.

यह भी पढ़े: कोरोना केस में कमी से राहत… लेकिन नहीं थम रही मौतें, 24 घंटे में 3,847 मरीजों ने तोड़ा दम

इस मामले में कई लोगों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था और कुछ दिन पहले पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर चौंकाने वाला खुलासा किया है. चार्जशीट के मुताबिक, यह सब सोची समझी साजिश का हिस्सा थी.

चार्जशीट में दीप सिद्धू और लखा सिधाना मुख्य साजिशकर्ता

इस मामले में क्राइम ब्रांच ने दीप सिद्दू, इकबाल सिंह, मनिंदर मोनी और खेमप्रीत सहित 16 लोगों को आरोपी बनाया है. दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में आरोपियों के ऊपर देशद्रोह, दंगा करना, हत्या की कोशिश और डकैती जैसी गंभीर धाराएं लगाई है.

यह भी पढ़े: रामदेव के अहंकारी बोल- अरेस्ट तो उनका बाप भी नहीं कर सकता

सूत्रों ने बताया कि, चार्जशीट में दीप सिद्धू और लखा सिधाना लाल किले की हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता है. इतना ही नहीं चार्जशीट में कई बड़े किसान नेताओं के नाम भी शामिल हैं.

तीन हजार पेज की है चार्जशीट

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सोमवार को तीस हजारी अदालत में यह चार्जशीट दायर की. पुलिस सूत्रों के मुताबिक चार्जशीट करीब 3000 पेज की है.

लखा सिधाना सहित 6 अन्य आरोपी अभी भी फरार

जिसमें से 250 पेज में ऑपरेशनल पार्ट है और इसी ऑपरेशनल पार्ट में यह लिखा है कि, कैसे इस पूरी साजिश को रचा गया और फिर अंजाम दिया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मामले में लखा सिधाना सहित 6 अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं.

यह भी पढ़े: नंबर झूठ नहीं बोलते केंद्र सरकार बोलती है: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला

 

 

 

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…