बरेली में 106वें उर्स पर 106 फूलों की टोकरियां लिए चल दिए रज़वी

द लीडर हिंदी : फ़ाज़िल-ए-बरेलवी इमाम अहमद रज़ा ख़ान आला हज़रत का 106वां उर्स चंद दिन बाद यूपी के ज़िला बरेली में मुहल्ला सौदागरान की दरगाह पर शुरू होगा. उसके बाद इस्लामिया इंटर कॉलेज मैदान में तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उससे पहले उर्स की रौनक़ दरगाह पर दिखाई देने लगी है. ठिरिया निजावत ख़ां के बाद अब रहपुरा चौधरी से 106 फूलों की टोकरी का जुलूस लाया गया.

जुलूस में शामिल नौजवान छाते भी लगाए हुए थे. नारा-ए-तकबीर अल्लाहु अकबर की सदाएं और आला हज़रत की नात पढ़ रहे थे. जुलूस का नेतृत्व समी रज़ा और अजमल ने किया. दरगाह पहुंचने पर तहरीक तहफ़्फ़ुज़-ए-सुन्नियत के ज़िलाध्यक्ष मंज़ूर रज़ा ख़ान ने जुलूस में शामिल सभी लोगों का इस्तक़बाल किया.

फूलों की टोकरियां दरगाह पर पेश कीं. सज्जादानशीन मुफ़्ती मुहम्मद अहसन रज़ा क़ादरी से मुलाक़ात करके 106वें उर्स-ए-रज़वी की मुबारकबाद पेश की और दस्तारबंदी की. मुफ़्ती अहमसन मियां ने सभी के हक़ में तालीम, तरक़्क़ी और ख़ुशहाली के लिए दुआ की.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का निधन, शोक में बॉलीवुड

द लीडर हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे 87 साल में निधन हो गया. वो पिछले कुछ महीनों से लिवर…

बरेली में किसान को घर से उठाकर अवैधी वसूली में चौकी इंचार्ज समेत 3 सस्पेंड

द लीडर हिंदी: चाहे अपराधी हो या खाकी… गलती करने पर बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य किसी को नहीं बख्शते. क्रिमनलर्स पर उनका सख्त एक्शन जारी है तो भ्रष्ट पुलिस…