द लीडर हिंदी : अंधेरे में उम्मीद की किरण बने शुभमन गिल ये कहना गलत नहीं होगा.भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में शुभमन गिल ने जबरदस्त वापसी कर आलोचकों के मुंह पर ताला जड़ दिया. शुभमन ने भारत की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा.
11 महीने बाद गिल ने टेस्ट में शतक लगाया है. यह उनके टेस्ट करियर का तीसरा शतक है. भारतीय क्रिकेट के ‘प्रिंस’ कहे जाने वाले शुभमन ने इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट की दूसरी पारी में 104 रन बनाए. उन्होंने 147 गेंद की पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाए.
शुभमन ने इससे पहले मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विस्फोटक शतक लगाया था. इस दौरान उन्होंने 235 गेंदों का सामना कर 12 चौके और एक छक्के की मदद से 128 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद खेली गई 12 पारियों में उनका बल्ला खामोश रहा. वह एक भी अर्धशतक नहीं जड़ सके थे.
उन्होंने 12 पारियों में 13, 18, छह, 10, 29*,दो, 26, 36, 10, 23, शून्य, 34 रन बनाए थे. हैदराबाद टेस्ट में वह शून्य पर आउट हो गए थे, जिसकी वजह से उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.
शुभमन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह 10वां शतक
बता दें शुभमन ने खास उपलब्धि हासिल की है. शुभमन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह 10वां शतक है. उन्होंने 25 साल की उम्र पूरे होने से पहले यह आंकड़ा छू लिया.
भारत के लिए उनसे पहले दो ही बल्लेबाज ऐसा कर पाए थे. सचिन तेंदुलकर ने 25 साल की आयु पूरे होने से पहले 273 पारियों में 30 शतक लगा दिए थे. वहीं, विराट कोहली ने 163 पारियों में 21 शतक लगाए थे.
शुभमन ने हाल ही में ओपनिंग छोड़कर तीसरे नंबर पर उतरने का फैसला किया था, लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. आज इस मैच में गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़कर फैंस का दिल जीत लिया. उनका यह शतक 132 गेदों पर आया