Rampur : कौन चला रहा अब्दुल्ला आजम के नाम पर फर्जी फेसबुक पेज, सपा जिलाध्यक्ष ने दी तहरीर

द लीडर : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान के नाम का एक फर्जी फेसबुक पेज बनाकर उससे भ्रामक पोस्ट किए जाने का मामला सामने आया है. सपा जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने ये पेज बंद कराने और इसे संचालित करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी है.

जिलाध्यक्ष की शिकायत के मुताबिक Abdullah Azam khan fans Club फेसबुक पेज संचालित है, जो अब्दुल्ला की बिना अनुमति बनाया गया है. इस पेज पर ऐसी पोस्ट की जा रही हैं, जैसा अब्दुल्ला आजम इसे स्वयं संचालित कर रहे हों. जिलाध्यक्ष ने ऐसे ही एक कमेंटी का स्क्रीन शॉट भी दिया है, जिसमें पेज संचालक जवाब देता है-‘हम सब ठीक हैं, दुआ की दरख्वास्त.’ इस कमेंटी को पढ़कर ऐसा लगेगा कि ये अब्दुल्ला ने किया है. जबकि वह पिछले 15 महीनों से न्यायिक अभिरक्षा में हैं.

बीती 9 मई को सीतापुर जेल में आजम खान और अब्दुल्ला आजम कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. अब्दुल्ला आजम स्वार टांडा विधानसभा सीट से पूर्व विधायक रहे हैं.


इसे भी पढ़ें –अच्छी खबर : MP आजम खान सामान्य वार्ड में शिफ्ट, मेदांता से घर पहुंचे जफरयाब जिलानी


 

दरअसल, हम सब ठीक हैं-दुआ की दरखास्त वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. जिलाध्यक्ष के मुताबिक इससे लोगों में ये भ्रम पैदा हो रहा कि वे सोशल मीडिया पर एक्टिवि हैं और लोगों की खैरियत मालूम कर रहे हैं.

ऐसी स्थिति में न सिफे ये पेज बंद किया जाए, बल्कि इसके संचालकों पर कार्रवाई भी की जाए. सपा जिलाध्यक्ष की शिकायत के बाद ये पेज सर्च नहीं ओ पा रहा है. इससे ये अंदेशा लगाया जा रहा है कि शिकायत के बाद संचालकों ने या तो खुद ये पेज डिलीट कर दिया है पुलिस कार्रवाई में ऐसा हुआ है.

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…