द लीडर : समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर से सांसद आज़म ख़ान पिछले दो साल से जेल में बंद हैं. उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म हाल ही में ज़मानत पर रिहा हुए हैं. एक सभा को संबोधित करते हुए अब्दुल्ला अपने वालिद को याद करके, फफक कर रो पड़े. बोले-मैंने जेल में सब्र किया. बस यही दुआ करता रहा, या अल्लाह मेरे वालिद को सलामत रखना. (Azam Khan Abdullah Azam)
आपको बता दें कि अब्दुल्ला आज़म, आज़म ख़ान और डॉ. तज़ीन फातिमा ने 26 फरवरी 2020 को रामपुर अदालत में सरेंडर किया था. पिछले साल आज़म ख़ान दो बार जेल में ही गंभीर रूप से बीमार भी पड़े. दोनों बार उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
उस वक्त आज़म ख़ान का एक फोटो भी वायरल हुआ था. जिसमें वह काफी कमज़ोर नज़र आ रहे थे. इस फोटो के बाद ही देशभर में आज़म ख़ान की रिहाई को लेकर प्रोटेस्ट भी शुरू हुए थे. (Azam Khan Abdullah Azam)
इसे भी पढ़ें- UP : आज़म ख़ान के बेटे अब्दुल्ला आज़म 23 महीने बाद सीतापुर से जेल से रिहा
चूंकि अब्दुल्ला अब जेल से बाहर आ गए हैं. और वह दोबारा से उसी स्वार विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, जहां से 2017 में विधायक चुने गए थे. रामपुर सदर सीट से आज़म ख़ान और चमरौआ से आज़म ख़ान के क़रीबी नसीर अहमद ख़ान चुनाव लड़ेंगे.
हाल ही में अब्दुल्ला ने लखनऊ में अखिलेश यादव से भी मुलाक़ात की. एक प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश और अब्दुल्ला एक साथ नजर आए थे. (Azam Khan Abdullah Azam)
चूंकि अब्दुल्ला लंबे समय तक जेल में रहे हैं. उनके वालिद अभी भी जेल में हैं. ख़ास बात ये है कि आज़म ख़ान की सेहत भी अब काफी बेहतर नहीं रहती है. पहले से ही कुछ स्वास्थ्य समस्याएं थीं. और उस पर एक लंबा अरसा जेल में रहने से उनकी सेहत पर काफी ख़राब असर पड़ा है. उनकी फिक्र में अब्दुल्ला की आंखें भर आना लाजिम है.
आज़म ख़ान की बहू सिदरा अदीब आज़म ने कहा कि, अब्दुल्ला के आंसू देखकर हम सबका दिल भर आया. जिस तरह ज़ुल्म और ज़्यादती अभी तक मेरे परिवार के साथ हो रही है. मुझे अदालत पर यकीन है. इंसाफ ज़रूर मिलेगा. इंशाअल्लाह मुहम्मद आज़म ख़ान साहब भी जल्द ही हमारे बीच आएंगे. आप सब हिम्मत के साथ एकजुट होकर चुनाव को कामयाब बनाएं. (Azam Khan Abdullah Azam)