यूपी में ठंड-शीतलहर के बीच बारिश ने दी दस्तक, रात से बदला मौसम, इन इलाक़ों में आंधी तूफ़ान का अलर्ट

द लीडर हिंदी: कड़कड़ाती ठंड के बीच यूपी के कई हिस्सों में कल रात से बारिश हो रही है. मौसम से नवाबी रगं बदल लिया है. थोड़ी राहत तो थोड़ी ठंड से मौसम काफी सुहाना हो गया है. बता दें यूपी में ठंड-शीतलहर के बीच बारिश की संभावना जाहिर की जा रही है.वही आने वाले दिनों में लोगों को ठंड से राहत मिल सकती है.

प्रदेश के कई इलाकों में अब खिली धूप निकल रही है. बता दें उत्तर प्रदेश में फरवरी की शुरुआत के साथ मौसम का मिजाज भी बदलाता नजर आ रहा है.बर्फीली ठंड से राहत मिलने से पहले मौसम करवट ले रहा है. लखनऊ मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में प्रदेश के पश्चिमी हिस्से के कुछ जिलों में बरसात की संभावना जाहिर की है. विभाग ने यूपी में गरज-चमक के साथ बौछार की संभावना जताई है.

अगर बात करे साल के पहले महीने जनवरी को तो उत्तर प्रदेश में जनवरी का तीसरा और चौथा हफ्ता बेहद ठंडा रहा. प्रदेश में ठंड और शीतलहर ने लोगों को खासा प्रभावित किया. वहीं अब संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में लोगों को ठंड से राहत मिल सकती है. फरवरी में मौसम बदलने का पूरा अनुमान लगाया जा रहा है. वही मौसम विभाग के अनुसार आज 42 जिलों में मध्यम से हल्की बारिश और 40 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट है.

मथुरा, बरेली और सहारनपुर, नोएडा, गाजियाबाद में रातभर बारिश हुई. बरेली में रात 11 बजे से तड़के 5 बजे तक बारिश के साथ बिजली कड़कती रही. तो वही सहारनपुर में देर रात से बारिश हो रही है. मथुरा में रातभर बारिश के बाद गुरुवार सुबह धूप खिली है.

चार दिन जारी रहेगी बारिश
बता दें अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रदेश में अगले दो से तीन दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. 2 से 5 फ़रवरी तक यूपी में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है. इस बीच लोगों को घने कोहरे का भी सामना करना पड़ेगा. लोगों को फ़िलहाल ठंड से राहत मिलती नहीं दिख रही है. वही मौसम विभाग के अनुसार अगले पाँच दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है.

यूपी के इन इलाक़ों में आंधी तूफ़ान का अलर्ट जारी
भले ही बारिश से ठंड में राहत मिली हो. लेकिन अब आंधी तूफान भी दस्तक दे सकता है. फरवरी शुरू होते ही मौसम ने करवट बदल ली है. लेकिन यूपी में आज भी मथुरा, हाथरस, अलीगढ़,नोएडा, ग़ाज़ियाबाद, बुलंदशहर, मेरठ, मुज़फ़्फ़रनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, भीमनगर, बदायूँ, कांशीराम नगर.

एटा, सहारनपुर, बागपत, , हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, बाराबंकी, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर में आंधी तूफ़ान के साथ बारिश और कोहरे छाए रहने का अलर्ट जारी किया गया है.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…