बरेली में बिजली के तार से टकराईं सरिया, करंट लगने से बारहवीं के छात्र की मौत

द लीडर हिंदी : यूपी के जिला बरेली में आंवला के मोतीपुरा में सरिया में करंट आने से छात्र की मौत हो गई. सरिया निकालने के दौरान करंट लगने से बारहवीं के छात्र की जान चली गई. आंवला-भमोरा रोड के मोतीपुरा गांव निवासी शिव सिंह का सड़क किनारे मकान बन रहा था. तब ये हादसा हुआ.

घटना से परिवार में कोहराम मचा है. बता दें घटना तब हुई जब राजमिस्त्री ने दोपहर में सरिया मंगाई तो शिव सिंह का छोटा बेटा खेमपाल उर्फ छोटू (17) दीवार में रखी सरिया निकालने लगा. सरिया खींचने से वहां से जा रहा बिजली का तार छिल गया और सरिया में करंट आ गया. करंट लगने से खेमपाल बुरी तरह झुलस गया.वही परिजन उसे अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि खेमपाल बारहवीं में पढ़ता था. वह तीन भाई और एक बहन में सबसे छोटा था. मौत के बाद परिवार में मातम पसरा है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/relief-to-kejriwal-from-delhi-high-court-petition-to-remove-him-from-the-post-of-cm-rejected/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…