द लीडर हिंदी : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी रविवार को अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर अमेरिका के टेक्सास के डलास पहुंचे. वह यहां 8 से 10 सितंबर तक रहेंगे. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘मेटा’ पर लिखा, ‘मैं इस यात्रा के दौरान सार्थक चर्चाओं और व्यावहारिक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं. यह दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करेगी.बता दें, नेता विपक्ष बनने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी का यह पहला अमेरिका दौरा है.
वही इससे पहले इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने राहुल गांधी के अमेरिका दौरे की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि वह अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर नहीं आ रहे हैं, लेकिन इस दौरान उन्हें कैपिटल हिल में विभिन्न लोगों से व्यक्तिगत स्तर पर बातचीत करने का मौका मिलेगा. पित्रोदा ने कहा, राहुल निश्चित तौर पर राष्ट्रीय प्रेस क्लब में प्रेस के साथ बातचीत करेंगे, वह थिंक टैंक के लोगों से मिलेंगे और जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में लोगों से मुखातिब होंगे, जिसका वाशिंगटन डीसी में भी उतना ही महत्व है.
आपको बताते चले कि अमेरिका में इस महीने भारतीय नेताओं का मजमा लग रहा है और महीने के आखिर में प्रधानमंत्री मोदी की प्रस्तावित यात्रा से पहले राहुल गांधी अमेरिका पहुंच गये हैं और ये लगातार दूसरी बार है, जब मोदी की यात्रा से ठीक पहले राहुल गांधी अमेरिका पहुंचे हैं.इससे पहले पिछले साल जून में, जब प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति जो बाइडेन के न्योते पर अमेरिका की राजकीय यात्रा करने वाले थे, उससे पहले राहुल गांधी यूएस पहुंचे थे और उस दौरान उन पर विदेशी जमीन पर भारत की आंतरिक राजनीति को ले जाने का आरोप लगा था,
जानिए क्या है राहुल गांधी का कार्यक्रम
बतादें राहुल गांधी आठ से 10 सितंबर तक अमेरिका में होंगे, इस दौरान वह जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय और टेक्सास यूनिवर्सिटी में लोगों के साथ संवाद करने के साथ ही वाशिंगटन डीसी और डलास में कई महत्वपूर्ण बैठकें करेंगे. वही सैम पित्रोदा के मुताबीक, राहुल गांधी आज टेक्सास यूनिवर्सिटी के छात्रों, शिक्षाविदों और समुदाय के लोगों के साथ बातचीत करेंगे. इस दौरान वह कुछ टेक्नोक्रेट से भी मुलाकात कर सकते हैं.
इसके बाद वह डलास के क्षेत्रीय नेताओं के साथ राहुल गांधी रात्रिभोज करेंगे. अगले दिन वे वाशिंगटन डीसी जाएंगे, जहां एक थिंक टैंक, नेशनल प्रेस क्लब और अन्य लोगों से बातचीत करने की योजना बना रहे हैं. ऐसे में उनके दौरे पर देशभर की नजरें टिकी हुई हैं. इससे पहले राहुल गांधी बीते साल जून में अमेरिका गए थे