नई दिल्ली। देश में कोरोना को लेकर हो रही रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी और अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी किल्लत की वजह से बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने से विपक्ष केंद्र पर लगातार हमलावर है.
यह भी पढ़े: परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद के बेटे का निधन, परिवार ने ऑक्सीजन हटाने का लगाया आरोप
कई मरीजों की मौत की खबर बेहद दुखद
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र से कहा है कि, PR और अनावश्यक प्रोजेक्ट पर खर्च करने की बजाए वैक्सीन, ऑक्सीजन व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान दें. इस बीच राहुल गांधी ने दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से कई मरीजों की मौत की खबर बेहद दुखद है.
मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना- राहुल गांधी
मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. मैं राज्य सरकार और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे अपने परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करें. जयपुर गोल्डन अस्पताल का कहना है कि, ऑक्सीजन की कमी की वजह से कल शाम को उसके यहां 25 मरीजों की मौत हो गई.
यह भी पढ़े: SC के चीफ जस्टिस बनें एनवी रमन्ना, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ
ट्वीट कर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, सद्भाव से केंद्र सरकार से अपील है कि, PR और अनावश्यक प्रोजेक्ट पर खर्च करने की बजाए वैक्सीन, ऑक्सीजन व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान दें.
आने वाले दिनों में ये संकट और भी गहराएगा
आने वाले दिनों में ये संकट और भी गहराएगा. इससे निबटने के लिए देश को तैयार करना होगा. वर्तमान दुर्दशा असहनीय है. वर्तमान दुर्दशा असहनीय है!
https://twitter.com/RahulGandhi/status/1385805531907076097
यह भी पढ़े: #CoronaVirus: अब भारत सरकार की ओर से मुफ्त में मिलेगी वैक्सीन
राहुल गांधी इससे पहले भी केंद्र पर हमला करते रहे हैं. कल उन्होंने ट्वीट कर कहा था- कोविड क्राइसिस, नो टेस्ट, नो वैक्सीन, नो ऑक्सीजन, नो आईसीयू… प्राथमिकता (अलग हैं)! इस पोस्ट के साथ एक खबर भी शेयर की जिसमें कहा गया था कि सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के लिए सीपीडब्ल्यूडी ने 3 सेक्ट्रिएट इमारतों के लिए बोलियां निमंत्रित की हैं.
COVID crisis
No Tests
No Vaccine
No Oxygen
No ICU…
https://twitter.com/RahulGandhi/status/1385537293176422400
राहुल ने अपने एक और ट्वीट में कहा, ‘कोरोना के कारण ऑक्सीजन का स्तर गिर सकता है, लेकिन ऑक्सीजन की कमी और आईसीयू बेड की कमी के कारण बहुत सारी मौतें हो रही हैं. भारत सरकार, यह जिम्मेदारी आप की है.’
यह भी पढ़े: चीन सीमा के पास हिमखंड के मलबे से 8 शव बरामद,384 मजदूर सेना ने सुरक्षित निकाले